पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू, जालौन-हमीरपुर और बाराबंकी-फैजाबाद से भाजपा के इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जालौन हमीरपुर बाराबंकी और फैजाबाद सीट के लिए एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया। लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

By Anand Mishra Edited By: Aysha Sheikh Publish:Sat, 27 Apr 2024 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2024 08:33 AM (IST)
पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू, जालौन-हमीरपुर और बाराबंकी-फैजाबाद से भाजपा के इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू, जालौन-हमीरपुर और बाराबंकी-फैजाबाद से भाजपा के इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जालौन, हमीरपुर, बाराबंकी और फैजाबाद सीट के लिए एक-एक उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया। लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि जालौन सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से भानु प्रताप सिंह वर्मा ने नामांकन किया। वहीं, हमीरपुर सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह, बाराबंकी में भारतीय जनता पार्टी से राजरानी रावत और फैजाबाद में भारतीय जनता पार्टी से लल्लू सिंह ने नामांकन किया। अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया।

पंचम चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि तीन मई

लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भारतीय जनता पार्टी से ओम प्रकाश श्रीवास्तव और इंडियन नेशनल कांग्रेस से मुकेश सिंह चौहान ने नामांकन किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचम चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच चार मई को की जाएगी। छह मई को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे जबकि 20 मई को मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी