अमेठी और रायबरेली में परवान नहीं चढ़ी आदर्श ग्राम योजना

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा गांव गोद लेने की प्रक्रि

By Edited By: Publish:Sun, 09 Nov 2014 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 09 Nov 2014 08:23 PM (IST)
अमेठी और रायबरेली में परवान नहीं चढ़ी आदर्श ग्राम योजना

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा गांव गोद लेने की प्रक्रिया 11 नवंबर तक पूरी कर लेनी है, लेकिन अमेठी और रायबरेली में यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी और उनके पुत्र अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने अभी तक किसी गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए गोद नहीं लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों में एक-एक गांव को गोद लेकर उसे पूर्ण रूप से विकसित करने की बात कही थी। मोदी ने स्वयं वाराणसी के जयापुर गांव को गोद लिया है। अन्य कई सांसदों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में एक-एक गांव गोद ले लिया, लेकिन रायबरेली व अमेठी में अभी ऐसा नहीं हुआ। यहां के लोग अब तक इसका उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। अमेठी काग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र ने कहा कि आदर्श गांव के रूप में सांसद ने किसी गांव चयन अभी नहीं किया है। जल्द ही किसी गांव का चयन कर उसका संपूर्ण विकास कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी