KGMU में होगा सुपर स्पेशयलिटी कोर्सों का विस्तार, पल्मोनरी क्रिटिकल केयर में DM-इंडोक्राइन में MCH कोर्स शुरू

केजीएमयू में डीएम-एमसीएच करने वालों डॉक्टरों की तादाद बढ़ेगी। पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में डीएम कोर्स शुरू होगा। विभाग के लिए दो सीटों की मान्यता मिल गई है। वहीं इंडोक्राइन सर्जरी में एमसीएच कोर्स शुरू होगा ।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 09:17 AM (IST)
KGMU में होगा सुपर स्पेशयलिटी कोर्सों का विस्तार, पल्मोनरी क्रिटिकल केयर में DM-इंडोक्राइन में MCH कोर्स शुरू
केजीएमयू में डीएम-एमसीएच करने वालों डॉक्टरों की तादाद बढ़ेगी।

लखनऊ, जेएनएन। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में सुपर स्पेशयलिटी कोर्सों का विस्तार होगा। ऐसे में डीएम-एमसीएच करने वालों डॉक्टरों की तादाद बढ़ेगी। संस्थान के दो विभाग में जहां पहली बार नए कोर्स शुरू होंगे। वहीं, एक विभाग में पीजी सीटों का इजाफा होगा।

केजीएमयू में 55 के करीब विभाग संचालित हैं। इनमें 4400 बेडों की क्षमता है। संस्थान में यूजी, पीजी के साथ-साथ सुपरस्पेशयलिटी कोर्सों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान संस्थान में नए बने सुपर स्पेशयलिटी विभागों में भी कोर्स शुरू करने का फैसला किया गया। कुलपति ले. जनरल डॉ. विपिन पुरी के मुताबिक पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में डीएम कोर्स शुरू होगा। विभाग के लिए दो सीटों की मान्यता मिल गई है। ऐसे में एमडी पास डॉक्टर अब पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन में डीएम कर सुपर स्पेशयलिटी की डिग्री हासिल कर सकेंगे। इसके विभागाध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश हैं। 

वहीं, इंडोक्राइन सर्जरी में एमसीएच कोर्स शुरू होगा। यहां भी एमएस पास डॉक्टर इंडोक्राइन सर्जरी में एमसीएच कर सुपर स्पेशयलिटी की डिग्री हासिल कर सकेगा। इसके विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मिश्रा हैं। वहीं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में छह एमडी सीटों का इजाफा हुआ है। इन पर एमबीबीएस पास अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन हैं। ऐसे में केजीएमयू में सुपर स्पेशयलिटी के साथ-साथ पीजी सीटों में भी इजाफा हो गया है।

अभी किस कोर्स में कितनी सीटें

एमबीबीएस-250 बीडीएस-70 एमडी-एमएस-272 एमडीएस-43 डीएम-एमसीएच-56 एमएससी नर्सिंग-50 बीएससी नर्सिंग-100 एमफिल-08 बीएससी-आरटी-05 एमएचए-60  
chat bot
आपका साथी