राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने दिया बेटी को जन्‍म, तो फोन पर मिला तलाक

शुमेला का कहना है कि उसने अपने करियर के साथ-साथ अपने परिवार के लिए वो सब कुछ किया जो एक महिला को करना चाहिए।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 09:31 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 09:31 AM (IST)
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने दिया बेटी को जन्‍म, तो फोन पर मिला तलाक
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने दिया बेटी को जन्‍म, तो फोन पर मिला तलाक

लखनऊ (जेएनएन)। उत्‍तर प्रदेश में नेशनल लेवल की नेटबॉल प्‍लेयर शुमेला जावेद को उसके पति ने फोन पर तीन बार 'तलाक' कहकर तलाक दे दिया। शुमेला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया था।
लखनऊ से 380 किलोमीटर दूर अमरोहा की शुमेला फिलहाल अपने माता-पिता के घर रह रही हैं और चाहती हैं कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को इस मामले की जांच करानी चाहिए।

शुमेला का कहना है कि उसने अपने करियर के साथ-साथ अपने परिवार के लिए वो सब कुछ किया जो एक महिला को करना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद उनके पति ने उनसे अलग होने पर एक बार भी नहीं सोचा। 

यह भी पढ़ें: अमरोहा की मस्जिद में मिला मीट, इलाके में तनाव

मुस्लिम पुरुषों द्वारा शादी की समाप्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले माध्यमों ने ट्रिपल तलाक के अभ्यास पर बहस खड़ी कर दी थी। यह मुद्दा पिछले साल फरवरी में उस समय सामने आया, जब तीन तलाक की एक पीड़िता शायरा बानो ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर तलाक, बहुविवाह और निकाह हलाला की प्रथा पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर शरई कानून की जानकारी देगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

chat bot
आपका साथी