ट्रिपल तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा

तीन तलाक मुद्दे पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की रानी लक्ष्मीबाई कोष के जरिए मदद की जाएगी।

By amal chowdhuryEdited By: Publish:Wed, 19 Apr 2017 04:59 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 04:59 PM (IST)
ट्रिपल तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा
ट्रिपल तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा

लखनऊ (जेएनएन)। तीन तलाक मुद्दे पर योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा फैसला सामने आया है। तीन तलाक मुद्दे पर बुधवार को अहम बैठक हुई। इस बैठक में महिला एवं बल विकास कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने मंत्रियों, एनजीओ, मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठक की। तीन तलाक मुद्दे पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की रानी लक्ष्मीबाई कोष के जरिए मदद की जाएगी।

रीता बहुगुणा जोशी ने यह जानकारी दी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया है की सभी धर्म की महिलाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई कोष खोला जाएगा। जोशी ने बताया कि इसके अलावा तीन तलाक मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने की तैयारी भी यूपी सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का आदेश, हिंदू युवा वाहिनी की सदस्यता फिलहाल बंद

इसके लिए प्रदेश की सभी महिला मंत्रियों के साथ तमाम सामाजिक संगठनों और मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठक जारी है। दो हफ्ते में इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार हो जाएगी, जिसके बाद यूपी सरकार अपना फैसला लेगी।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने दिये बंद सिनेमाघर चलाने के आदेश

chat bot
आपका साथी