MP Governor Lalji Tandon Health Update : लालजी टंडन की हालत में सुधार, वेंलिटलेर सपोर्ट धीरे-धीरे हो रहा कम

MP Governor Lalji Tandon Health Update लालजी टंडन को 11 जून को भर्ती किया गया था। पिछले शनिवार को उनके पेट में रक्तस्राव होने के बाद ऑपरेशन किया गया था।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 07:08 AM (IST)
MP Governor Lalji Tandon Health Update : लालजी टंडन की हालत में सुधार, वेंलिटलेर सपोर्ट धीरे-धीरे हो रहा कम
MP Governor Lalji Tandon Health Update : लालजी टंडन की हालत में सुधार, वेंलिटलेर सपोर्ट धीरे-धीरे हो रहा कम

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में पहले से सुधार है। उनका वेंलिटलेर सपोर्ट धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। किडनी भी ठीक से काम कर रही है। 

शनिवार को लालजी टंडन को देखने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, राज्यपाल अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। मगर, शनिवार को हालत में सुधार आने पर वेंटिलेशन सपोर्ट कम किया गया है। किडनी के ठीक काम करने से डायलिसिस नहीं करनी पड़ रही है। 

दोपहर एक बजे उन्हें देखने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से टंडन का हाल जाना। लालजी टंडन को 11 जून को भर्ती किया गया था। पिछले शनिवार को उनके पेट में रक्तस्राव होने के बाद ऑपरेशन किया गया था।

बता दें, बीती 16 जून को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का हाल चाल लेने एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेदांता अस्पताल पहुंचे थे। 19 जून को यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी पहुंचे थे। 15 जून को यूपी डिप्टी सीएमकेशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थे। 

chat bot
आपका साथी