मस्जिद के अंदर केयरटेकर की हत्या, गले पर थे रेतने के निशान

काकोरी के सिकरौरी गांव की घटना, दामाद पर हत्या का आरोप। पुलिस रिपोर्ट दर्जकर हत्यारोपित की तलाश में जुटी। [इनसेट में मृतक]

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 01:42 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 05:18 PM (IST)
मस्जिद के अंदर केयरटेकर की हत्या, गले पर थे रेतने के निशान
मस्जिद के अंदर केयरटेकर की हत्या, गले पर थे रेतने के निशान

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। काकोरी के सिकरौरी गांव स्थित अलबसीर मस्जिद में केयरटेकर इम्तियाज (60) की हत्याकर दी गई। हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेतकर वारदात को अंजाम दिया। बुधवार सुबह मस्जिद आए मजदूर ने लाश देखी तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ये है पूरा मामला

मूलरूप से कुशीनगर के हरबुत बेलही गांव थाना पतहेरवा निवासी इम्तियाज पिछले दस साल से काकोरी क्षेत्र में महिपतमऊ गांव व अंधे की चौकी के पास किराए के मकान में अकेले रहता था। मृतक इम्तियाज पेशे से राजमिस्त्री था और पिछले तीन साल से मस्जिद में देख-रेख का काम भी कर रहा था। मस्जिद के हाफिज अली अहमद के मुताबिक, इम्तियाज का कुशीनगर निवासी उसके दामाद सलामत से विवाद चल रहा था। मंगलवार (08 मई)को दामाद उससे मिलने आया था। करीब रात 8:30 बजे ससुर-दामाद दोनों ने एक साथ खाना खाया। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद मृतक का दामाद सलामत चला गया। मजदूर के आने पर हुई हत्या की जानकारी

पुलिस के मुताबिक, इम्तियाज काकोरी क्षेत्र स्थित सरायं गांव में मकान बनाने का काम कर रहा था, वह मंगलवार को भी काम पर गया था। अगले दिन बुधवार सुबह आठ बजे जब इम्तियाज काम पर नहीं पहुंचा तो एक मजदूर उसे खोजते हुए किराए के मकान में पहुंचा, वहां चटाई पर इम्तियाज का शव देखकर वह चीखता हुआ बाहर भागा। गले पर धारदार हथियार से रेतने के निशान थे। क्या कहना है पुलिस का?

इंस्पेक्टर काकोरी संजय कुमार पांडेय के मुताबिक, मृतक के घरवालों और मस्जिद के हाफिज से पूछताछ में पता चला कि इम्तियाज और उसके दामाद सलामत के बीच विवाद चलता था। मस्जिद के हाफिज अली अहमद ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही मृतक के दामाद से पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी