गंगा के नाम पर आस्थावानों को ठग रही मोदी सरकार : आजम खां

उत्तर प्रदेश के नगर विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री आजम खां का केंद्र सरकार पर अनवरत हमला जारी है। आज इलाहाबाद में आजम खां ने मोदी सरकार पर गंगा नदी के नाम पर देश के आस्थावानों को ठगने का आरोप जड़ा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2015 05:02 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2015 07:29 PM (IST)
गंगा के नाम पर आस्थावानों को ठग रही मोदी सरकार : आजम खां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री आजम खां का केंद्र सरकार पर अनवरत हमला जारी है। आज इलाहाबाद में आजम खां ने मोदी सरकार पर गंगा नदी के नाम पर देश के आस्थावानों को ठगने का आरोप जड़ा।

आजम खां आज इलाहाबाद में इलाहाबाद तथा मिर्जापुर स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में शिरकत करने आए थे। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार ने इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के नाम पर दो सौ करोड़ रुपये मिलने पर भी खिल्ली उड़ाई। इसके बाद आजम खां गंगा नदी पर आ गये। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के लिए जितनी रकम की जरूरत है, उतनी नहीं मिल रही है केंद्र सरकार से। इससे लगता है कि गंगा के नाम पर सिर्फ ठगने का काम हो रहा है।

सियासी बयानबाजी के जरिए कटुता फैलने की बात पर उनका कहना था कि इसके लिए मीडिया जिम्मेदार है। उसे गैर जिम्मेदार लोगों के बयान को तवज्जो नहीं देना चाहिए। गंदगी के मामले में वाराणसी का क्रम इलाहाबाद से पीछे क्यों है, इस पर उन्होंने इतना ही कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी सांसद निधि से एक गली तक दुरुस्त नहीं करवाई है। उन्होंने दावा किया कि वाराणसी में जो भी काम हुए हैं, वह प्रदेश सरकार ने करवाए हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश के कद्दावर मंत्री का कहना था कि नेताओं व जनता का सहयोग इसमें मिलना चाहिए। लोकतंत्र में ज्यादती से काम नहीं चल सकता। उन्होंने दावा कि सपा के घोषणापत्र के अनुरूप ज्यादातर योजनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिए जाने की तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी