25 लाख के नकली नोट के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के बड़े शहरों में नकली नोटों की सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे च

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:13 PM (IST)
25 लाख के नकली नोट के साथ मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के बड़े शहरों में नकली नोटों की सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसके कब्जे से पुलिस ने 25 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पकड़े गए मास्टरमाइंड के संबंध दाउद इब्राहिम से बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वह अब तक पाकिस्तान के मार्फत अरबों रुपये की करेंसी वेस्ट यूपी के शहरों में खपा चुका है।

आइजी आलोक शर्मा के मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान से फेक करेंसी की बड़ी खेप यूपी के बड़े शहरों में सप्लाई की जा रही है। आइजी के निर्देश पर टीम ने सर्विलांस के जरिये ठिकानों का पता लगाकर आरोपी का पीछा राजस्थान के पाकिस्तान बार्डर तक किया। पुलिस ने खेप आने से पहले ही आरोपी को पकड़ा तो उसके कब्जे से 25 लाख के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस खेप में डेढ़ करोड़ की सप्लाई आने वाली थी। मास्टरमांइड के संबंध अंडरव‌र्ल्ड के डॉन दाउद इब्राहिम से भी हैं। डी-कंपनी के इशारे पर ही वह नकली नोटों के बड़े कारोबार को अंजाम दे रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मास्टरमाइंड को पकड़ने के बाद पुलिस की टीम उसे व बरामद नकली नोट लेकर मेरठ रवाना हो चुकी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ने की तैयारी कर रही है। पुलिस के आला अफसर इस मामले में मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर सकते हैं? पुलिस ने अभी आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी