Railway News: 16 अक्टूबर अयोध्या-सुलतानपुर की जगह प्रतापगढ़ होकर चलेंगी कई ट्रेनें

रेलवे 16 से 28 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग करेगा। रेलवे के इस कार्य के कारण अयोध्या और सुलतानपुर रूट की कई ट्रेनों को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 17 से 28 अक्टूबर तक वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर आएगी। गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर को जौनपुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होकर आएगी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Mon, 09 Oct 2023 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 09 Oct 2023 10:11 PM (IST)
Railway News: 16 अक्टूबर अयोध्या-सुलतानपुर की जगह प्रतापगढ़ होकर चलेंगी कई ट्रेनें
रेलवे 16 से 28 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग करेगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी के बीच कार्ड लाइन बिछाएगा। इस कारण रेलवे 16 से 28 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग करेगा। रेलवे के इस कार्य के कारण अयोध्या और सुलतानपुर रूट की कई ट्रेनों को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते चलाया जाएगा।

ट्रेन 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 17 से 28 अक्टूबर तक वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर आएगी। गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर को जौनपुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होकर आएगी। विभिन्न तिथियों में रेलवे फरक्का एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को 30 से 70 मिनट तक रोककर चलाएगा।

प्रतापगढ़ होकर चलेंगी यह ट्रेनें- आरंभिक स्टेशन से

14854 मरुधर एक्सप्रेस 19 से 26 अक्टूबर

19167 साबरमती एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर

18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 18 से 27 अक्टूबर

14018 सदभावना एक्सप्रेस 18 व 25 अक्टूबर

13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19 से 27 अक्टूबर

18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर

19305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 19 अक्टूबर

19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 16 व 18 अक्टूबर

19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस 21 अक्टूबर

15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 18 व 25 अक्टूबर

15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 16 व 23 अक्टूबर

14007/15/17 सदभावना एक्सप्रेस 17 से 26 अक्टूबर

यह भी पढ़ें: UP News: पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए 172 करोड़ की स्वीकृति, विभाग ने जारी क‍िया शासनादेश

सुलतानपुर-प्रतापगढ़ होकर

12238-बेगमपुरा एक्सप्रेस 16 से 19 एवं 27 अक्टूबर

12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 16 से 27 अक्टूबर

12328 उपासना एक्सप्रेस 18, 21 व 25 अक्टूबर

22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16, 19, 23 व 26 अक्टूबर

13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर

यह भी पढ़ें: यूपी के लोगों को इस योजना के तहत योगी सरकार देने जा रही 11 लाख ; ऑनलाइन होगा आवदेन- इस तारीख तक करें अप्लाई

chat bot
आपका साथी