Lucknow में चरमरया रेलवे नेटवर्क, घंटों खड़ी रहीं 40 से ज्यादा ट्रेनें, बाघ एक्सप्रेस का रूट बदला

Railway News लखनऊ में दिलावर नगर में ओएचई लाइन टूटने के कारण 40 से ज्यादा ट्रेनें घंटो व‍िलंब से गंतव्‍य तक पहुंची। वहीं बाघ एक्सप्रेस का रूट बदल द‍िया गया। वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल 330 घंटे और एसी एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 08 Nov 2022 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 08 Nov 2022 03:44 PM (IST)
Lucknow में चरमरया रेलवे नेटवर्क, घंटों खड़ी रहीं 40 से ज्यादा ट्रेनें, बाघ एक्सप्रेस का रूट बदला
Railway News: छह से सात घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची लखनऊ मेल।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ-मुरादाबाद रेलखंड के दिलावर नगर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात करीब 12:05 बजे ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन टूट गई। ओएचई टूटने के कारण ट्रेन नंबर 14523 हरिहर एक्सप्रेस और 13019 बाघ एक्सप्रेस को मार्ग परिवर्तन करके लखनऊ-उन्नाव-बालामऊ के रास्ते चलाया गया। बाघ एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से हरदोई पहुंची जबकि हरिहर एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से शाहजहांपुर पहुंच सकी। सोमवार को लखनऊ से नई दिल्ली रवाना हुई वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल 3:30 घंटे और एसी एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंच सकी।

ट्रेनों का इंतजार करते रहे यात्री 

ओएचई टूटने का असर मंगलवार को दोपहर तक ट्रेन संचालन पर पड़ा। करीब 40 ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हुईं। पूजा स्पेशल ट्रेनें पहले से देरी से चल रहीं थी। ओएचई टूटने के बाद वह ट्रेनें और अधिक लेट हो गईं। लखनऊ से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेनें फंसने के कारण दूसरी दिशा से आने वाली ट्रेनों को भी रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह लखनऊ आने वाली अधिकांश ट्रेनें दोपहर तक नहीं पहुंच सकी थी। यात्री चारबाग स्टेशन पर अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे।

ओएचई टूटने से अधिक लेट होने वाली ट्रेनें

14673 शहीद एक्सप्रेस 6:30 12371 हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस 15280 पूरबिया एक्सप्रेस 4:30 15001 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 6:30 19602 न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 6 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 3:30 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस 8 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस 4:30 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 4:30 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 3 14266 जनता एक्सप्रेस 4 12370 कुंभ एक्सप्रेस 4 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट 8 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 3 13006 पंजाब मेल 3 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 3:30 13258 दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 4:30 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 2:30 14208 पदमावत एक्सप्रेस 3:30

स्पेशल ट्रेनें भी प्रभावित

रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी समय से नहीं कर पा रहा है। छठ पर्व के बाद स्पेशल ट्रेनों से वापस लौट रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन 01673 वाराणसी-दिल्ली पूजा स्पेशल सात घंटे लेट हुई। इसी तरह 03121 सियालदह-लालकुआं पूजा स्पेशल साढ़े सात घंटे, 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार छठ पूजा स्पेशल छह घंटे, 04012 आनंद विहार वाराणसी स्पेशल चार घंटे, 01674 दिल्ली-वाराणसी पूजा स्पेशल साढ़े चार घंटे, 03122 लालकुआं सियालदह स्पेशल पांच घंटे और 09452 भागलपुर-गांधीधाम पूजा स्पेशल 11:30 घंटे की देरी से चली।

chat bot
आपका साथी