मेनका गांधी ने मोतिगरपुर से अखंडनगर तक चलने वाली बस को दिखाई हरी झंडी Sultanpur News

सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी ने मोतिगरपुर से अखंडनगर तक की रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:51 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 12:51 PM (IST)
मेनका गांधी ने मोतिगरपुर से अखंडनगर तक चलने वाली बस को दिखाई हरी झंडी Sultanpur News
मेनका गांधी ने मोतिगरपुर से अखंडनगर तक चलने वाली बस को दिखाई हरी झंडी Sultanpur News

सुलतानपुर, जेएनएन। सांसद मेनका गांधी ने भाजपा जिलाध्यक्ष डा आरए वर्मा की उपस्थिति में मोतिगरपुर से ढेमा, बेलवारे, दोस्तपुर होते हुए अखण्डनगर तक चलने वाली रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हम आपकी सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर हैं। लोगों के किसी भी समस्या के निदान के लिए पूरा प्रयास करते हैं। हम लोगों के लिए काम करते हैं। इसके उन्होंने कादीपुर के पड़ेला स्थित राम चरित्र मिश्र पीजी कालेज में रोजगार मेला का शुभारंभ किया।

बता दें कि सांसद मेनका गांधी सुल्तानपुर के दौरे पर हैं। रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि 58 कंपनियों के माध्यम से युवाओं को  रोजगार मिलेगा। इसके बाद सांसद मेनका गांधी लंभुआ विधानसभा के पीपी कमैचा ब्लाक के गांव देवाढ़ में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। सांसद ने कहा ही सरकार की जो योजनाएं है उसका सभी लाभ लें। उन्होंने योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद सिंह, भाजपा नेता विजय त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह रहे मौजूद।

chat bot
आपका साथी