वाट्सएप पर दोस्त बनकर मांगी मदद, इमरजेंसी बताकर उड़ाये 75 हजार

लखनऊ में एक युवक से परिचित बनकर जालसाज ने 75 हजार रुपये की मदद मांगी गाेमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 07:55 AM (IST)
वाट्सएप पर दोस्त बनकर मांगी मदद, इमरजेंसी बताकर उड़ाये 75 हजार
वाट्सएप पर दोस्त बनकर मांगी मदद, इमरजेंसी बताकर उड़ाये 75 हजार

लखनऊ, जेएनएन। गोमतीनगर इलाके में दोस्त बनकर इमरजेंसी बताकर एक युवक के खाते से 75 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। 

यह है मामला 

विवेकखंड निवासी राहुल रायजादा के पास पटना निवासी मित्र केके वर्मा नाम से फोन आया और कहा इमरजेंसी है कॉल करिये। उन्होंने व्हाटसप मैसेज देखा जिसपर लिखा था कि पत्नी की बहन का ऑपरेशन कराया है, 75 हजार रुपये की जरूरत है। व्हाटसप पर केके वर्मा की फोटो भी लगी थी। जिसपर राहुल ने 75 हजार रुपये बताए गए अकाउंट में डाल दिये। थोड़ी देर बात फिर मैसेज भेजकर बहन की मौत बताकर 25 हजार और मांगे। जिसपर राहुल को शक हुआ और उन्होंने केके वर्मा को फोन किया। तब केके ने बताया कि उन्होंने पैसे की मांग नहीं की। 

स्मैक तस्कर गिरफ्तार

चिनहट पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर अयोध्या निवासी मोनू जायसवाल है। उसके कब्जे से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

छेड़खानी का आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ.पारा थाने की पुलिस एक छेड़खानी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित आशुतोष नगर निवासी आलोक रस्तोगी है। उसके खिलाफ 32 साल की युवती ने छेड़खानी, धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी