पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल पर पांच लाख हड़पने का आरोप

लखनऊ। बसपा शासनकाल में सूबे के खेल मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्र को ना

By Edited By: Publish:Sat, 06 Sep 2014 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Sep 2014 03:53 PM (IST)
पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल पर पांच लाख हड़पने का आरोप

लखनऊ। बसपा शासनकाल में सूबे के खेल मंत्री रहे अयोध्या प्रसाद पाल पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। डीएम को दी गई शिकायत की जांच पुलिस कर रही है।

फतेहपुर के रस्तोगी गंज के नरेंद्र रस्तोगी ने जिलाधिकारी से इस बाबत शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री ने बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे। जब वे नौकरी नहीं लगवा पाए तो उनसे रुपये वापस मांगे। रस्तोगी ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री रुपये वापस करने का आश्वासन देते हुए टरकाते रहे और अभी तक नहीं दिया, मजबूर होकर कानून का सहारा लेना पड़ा।

मामले पर पूर्वमंत्री अयोध्या पाल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन मोबाइल नहीं उठा। उनके छोटे भाई राजकुमार पाल का कहना है कि शिकायतकर्ता ने झूठे आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। राजकुमार पाल ने कहा कि उनके बडे़ भाई पूर्व मंत्री ने नौकरी के नाम पर किसी से कोई रुपये नहीं लिए है। गौरतलब है कि अयोध्या प्रसाद पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी जांच चली थी।

chat bot
आपका साथी