पड़ोसी के बाथरूम में मोबाइल रख बनाई महिला की क्लिपिंग, आरोपी गिरफ्तार

आगरा के एक अपार्टमेंट में रहने वाले युवकों की घिनौनी हरकत शनिवार को खुलकर सामने आ गई। बैनारा फैक्ट्री के पास स्थित अपार्टमेंट में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट का परिवार रहता है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2015 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2015 08:09 PM (IST)
पड़ोसी के बाथरूम में मोबाइल रख बनाई महिला की क्लिपिंग, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। आगरा के एक अपार्टमेंट में रहने वाले युवकों की घिनौनी हरकत शनिवार को खुलकर सामने आ गई। बैनारा फैक्ट्री के पास स्थित अपार्टमेंट में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट का परिवार रहता है। पड़ोस का फ्लैट एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम मालिक ने अपने कर्मचारियों के लिए ले रखा है, जिसमें छह लड़के रहते हैं। शनिवार सुबह दस बजे फाइनेंस एजेंट की पत्नी बाथरूम में नहाने गई, तो उसे एग्जॉस्ट के पास मोबाइल रखा हुआ दिखा। उन्होंने पति को बुला लिया। इसके बाद मोबाइल को उतारकर देखा, तो उसमें वीडियो रिकार्डिंग ऑन थी। दंपती यह देखकर घबरा गए। किसी ने बाथरूम के बाहर की जाली को तोड़कर मोबाइल रखा था। पड़ोस के फ्लैट में उस वक्त मौजूद तीन लड़कों में से एक ने मोबाइल उसका होना स्वीकार किया। अपार्टमेंट की सोसाइटी ने तीनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक फीरोजाबाद निवासी जय किशोर, पीयूष और सूर्यप्रताप हैं। पुलिस ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी