चारबाग को विश्वस्तरीय बनाने की योजना ने पकड़ी रफ्तार, सितंबर से शुरू होगा 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट काम

नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की ली जाएगी मदद। आरएलडीए तैयार कर रहा है चारबाग स्टेशन के आधुनिकीकरण का ब्लू प्रिंट। 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 04:35 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 04:36 PM (IST)
चारबाग को विश्वस्तरीय बनाने की योजना ने पकड़ी रफ्तार, सितंबर से शुरू होगा 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट काम
चारबाग को विश्वस्तरीय बनाने की योजना ने पकड़ी रफ्तार, सितंबर से शुरू होगा 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट काम

लखनऊ(जागरण सवाददाता)। ब्रिटिशकालीन चारबाग रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं वाला विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हो गई है। रेलवे सितंबर से 1800 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देगा। इसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द ही पीपीपी मॉडल के तहत इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए रेलवे अपनी भूमि निजी कंपनी को हस्तातरित भी कर देगा।

आरएलडीए चारबाग के साथ लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर को संवारने का काम कर रहा है। इसके लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन की मदद ली जाएगी। पीपीपी मॉडल के तहत रेलवे अपनी जमीन लीज पर निजी कंपनी को देगा। जिसका व्यवसायिक इस्तेमाल कर निजी कंपनी आय प्राप्त करेगी और गोमती नगर के साथ चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को संवारेगी। आरएलडीए ही चारबाग स्टेशन के आधुनिकीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है। जिसका इस्टीमेट जल्द ही तैयार होगा। आरएलडीए के अधिकारी इस प्रोजेक्ट में आ रही बाधा को दूर करने के लिए तीन महीने में चार बार लखनऊ आ चुके हैं। चारबाग से रेलवे कॉलोनियों को खाली कराने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इन कॉलोनियों में रहने वाले कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। यहा निजी कंपनी व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बनाएगी। लीज ट्रासफर करने के लिए रेलवे ब्रिटिशकालीन दस्तावेज की जाच जिला प्रशासन की मदद से करवा रहा है।

यहां होंगी चारबाग स्टेशन की सुविधाएं

- लखनऊ जंक्शन पर प्लेटफार्म से आठ मीटर की ऊंचाई पर 100 मीटर का कानकोर्स एरिया बनेगा।

- चारबाग स्टेशन पर यह 180 मीटर चौड़ा और 100 मीटर लंबा होगा।

- सुरक्षा चेक के साथ कानकोर्स के बाहरी क्षेत्र में छह टिकट काउंटर होंगे।

- स्टेशन के पूर्वी छोर पर 200 मीटर लंबे और छह मीटर चौड़े नए पैदल पुल का निर्माण होगा।

- स्टेशन परिसर में वाहनों और यात्रियों के लिए अलग अलग रास्ते।

- 200 वर्गमीटर के दो ओपन प्लाजा, चार मीटर चौड़ी होंगी छह सीढि़या।

- 12 एस्केलेटर, सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था।

- 500 कार और 150 आटो के लिए 20 हजार वर्ग मीटर की भूतल पार्किंग।

- भूतल के नीचे 110 मीटर लंबे और 8 मीटर चौड़े दो सब-वे का निर्माण। जिसमें 45 मीटर लंबा पैदल रास्ता, चार एस्केलेटर, प्लेटफार्म चार से 11 तक नए सबवे का निर्माण, प्लेटफार्मो पर दो कानकोर्स बनेंगे जो जमीन से नौ और 15 मीटर की ऊंचाई पर होंगे।

- प्लेटफार्म एक से 11 तक आधुनिक शेड बनेंगे। कानकोर्स एरिया में पॉलीक्लीनिक, प्रतीक्षालय, फूट कोर्ट, एटीएम जैसी सुविधा होगी।

- बसों और ऑटो के लिए भी अलग रास्ता बनेगा।

- चारबाग स्टेशन पर बस-वे बनाया जाएगा। जहा सिटी बसें सीधे पहुंच सकेंगी।

- चारबाग स्टेशन के सामने दो पार्किंग होंगी। यहा 100 कारों की क्षमता वाली एक पार्किंग भूमिगत बनेगी, जबकि इतनी ही क्षमता वाली एक पार्किंग ऊपर होगी।

- रिजर्वेशन सेंटर से लखनऊ जंक्शन के कैब-वे तक अंडरग्राउंड रास्ता बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी