कन्या सुरक्षा के संकल्प के साथ हुई महाआरती, पांच को 501 रामनामी दीपक से रोशन होगी लक्ष्‍मणनगरी

श्रद्धालुओं से भी मंदिर के साथ ही अपने घरों मेें भी 11 दीपक जलाने की अपील की गई है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 09:47 PM (IST)
कन्या सुरक्षा के संकल्प के साथ हुई महाआरती, पांच को 501 रामनामी दीपक से रोशन होगी लक्ष्‍मणनगरी
कन्या सुरक्षा के संकल्प के साथ हुई महाआरती, पांच को 501 रामनामी दीपक से रोशन होगी लक्ष्‍मणनगरी

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से समाज को मुक्त करने और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के संकल्प के साथ रविवार को आदि गंगा गोमती की आरती हुई। कोरोना सुरक्षा के संक्रमण को रोकने के मानकों के पालन के साथ देर शाम मनकामेश्वर उपवन घाट पर महंत देव्या गिरि ने आरती की। श्रद्धालुओं को सुरक्षा के चलते न आने की अपील का असर भी नजर आया। अन्य दिनों के मुकाबले संख्या कम थी। नमोस्तुते मां गोमती से गुंजायमान वातावरण के बीच 11 वेदियों पर विराजमान आचार्यों की ओर से आरती की गई। महंत देव्या गिरि की ओर से कन्या सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा का संकल्प भी दिलाया गया।

रामनगरी की तर्ज पर कल रोशन होगी लक्ष्मणनगरी

श्रीराम के प्रति आस्था और विश्वास की दास्तां हजारों साल पुरानी है। पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को लेकर वहां की तर्ज पर लक्ष्मणनगरी में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंनकामेश्वर मंदिर परिसर में श्रीराम जाप के साथ ही 501 रामनामी दीपक जलाए जाएंगे। श्रद्धालुओं से भी मंदिर के साथ ही अपने घरों मेें भी 11 दीपक जलाने की अपील की गई है। ऐशबाग रामलीला मैदान में 501 दीपक के साथ हवन होगा। संयोजक पं.आदित्य द्विवेदी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में 501 घी के दीपक जलाने के साथ ही हवन होगा। राजेंद्र नगर द्वितीय मार्ग स्थित महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच अगस्त को 501 घी के दीपक जलाकर सुंदरकांड पाठ के साथ श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का उत्सव मनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी