Magh Mela 2021: माघ मेला में श्रद्धालुओं की हर दिन होगी एंटीजन जांच और थर्मल स्कैनिंग

Magh Mela 2021 Update मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा कोविड प्रोटोकॉल पर जोर। बाकी सभी काम पांच जनवरी तक पूरे करने का दिया निर्देश। कहा माघ मेला में आने वाले सभी कल्पवासियों की कोविड प्रोटोकॉल के तहत आरटीपीसीआर जांच अवश्य कराई जाए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 07:35 AM (IST)
Magh Mela 2021: माघ मेला में श्रद्धालुओं की हर दिन होगी एंटीजन जांच और थर्मल स्कैनिंग
Magh Mela 2021 Update: मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, कोविड प्रोटोकॉल पर जोर।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। माघ मेला 2021 की तैयारियों पर सरकार की लगातार नजर है। यह पहले ही तय हो गया है कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव आरके तिवारी ने भी इस बात पर जोर दिया कि हर दिन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की एंटीजन जांच या थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी।

माघ मेला से संबंधित समीक्षा बैठक मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि माघ मेला में आने वाले सभी कल्पवासियों की कोविड प्रोटोकॉल के तहत आरटीपीसीआर जांच अवश्य कराई जाए। प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की भी एंटीजन जांच या थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए। मेला क्षेत्र में सैनिटाइजेशन नियमित रूप से होता रहे और पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं व एंबुलेंस आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। 

किसी भी श्रद्धालु के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे तत्काल कोविड समर्पित एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाए। विभागवार समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज जन शौचालय, अस्थायी चिकित्सालय, सफाईकर्मी आदि का ब्योरा दिया। इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि पांच जनवरी, 2021 तक चेकर्ड प्लेट मार्ग, पांटून पुलों का निर्माण, साइनेज लगाने सहित सभी काम पूरे कर लिए जाएं।

उन्होंने कहा कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रभावशाली भीड़ नियंत्रण योजना अवश्य बना ली जाए। बैठक में पुलिस महानिदेशक हितेश चंद अवस्थी भी शामिल हुए। 

chat bot
आपका साथी