लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया एमकाम परीक्षा का कार्यक्रम, यहां देंखें पूरा ब्यौरा

लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमकाम (प्योर) और एमकाम (एप्लाइड इकोनामिक्स) दिसंबर-2021 परीक्षाओं के केंद्र तय कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि लविवि कालीचरण डिग्री कालेज श्री जयनारायण डिग्री कालेज रजत डिग्री कालेज चिनहट शिया पीजी कालेज रामा डिग्री कालेज और नवयुग कन्या डिग्री कालेज को केंद्र हैं।

By Dharmendra MishraEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 03:22 PM (IST)
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया एमकाम परीक्षा का कार्यक्रम,  यहां देंखें पूरा ब्यौरा
लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमकॉम परीक्षा के लिए जारी किया कार्यक्रम।

जासं,लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार को एमकाम (प्योर) और एमकाम (एप्लाइड इकोनामिक्स) दिसंबर-2021 परीक्षाओं के केंद्र तय कर दिए। परीक्षाएं सात केंद्रों पर 20 कालेजों के परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय, कालीचरण डिग्री कालेज, श्री जय नारायण डिग्री कालेज, रजत डिग्री कालेज कमता पंचवटी चिनहट, शिया पीजी कालेज, रामा डिग्री कालेज और नवयुग कन्या डिग्री कालेज को केंद्र बनाया गया है। इसकी विस्तृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर भी अपलोड की जा रही है।

प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नोडल सेंटर जारीः  लखनऊ विश्वविद्यालय ने चार अन्य जिलों में स्नातक, परास्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नोडल केंद्र भी निर्धारित कर दिए हैं। कुल 21 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। इनमें रायबरेली, सीतापुर में छह-छह, हरदोई में पांच और लखीमपुर खीरी में चार केंद्र हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि इन चार जिलों के महाविद्यालय पहली बार लवि से जुड़े हैं। इनमें प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नोडल केंद्र बनाए गए हैं। इनके माध्यम से ही केंद्रों पर परीक्षा सामग्री भेजी जाएगी। सभी छात्रों को विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है। ताकि उन्हें परीक्षा संबंधी हर जानकारी मिल सके। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसलिए सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

chat bot
आपका साथी