आज और कल बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों से निकलना आसान

नव वर्ष की पूर्व संध्या और एक जनवरी को लागू रहेगी व्यवस्था। शाम पांच बजे से रात्रि एक बजे तक प्रभावी रहेगा डायवर्जन।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sun, 30 Dec 2018 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 07:45 AM (IST)
आज और कल बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था,  इन रास्तों से निकलना आसान
आज और कल बदली रहेगी लखनऊ की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों से निकलना आसान

लखनऊ, जेएनएन। 31 दिसंबर और एक जनवरी को हजरतगंज क्षेत्र में विभिन्न होटलों, शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट, पार्क और क्लबों में रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजनों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इन दोनों दिनों में डायवर्जन व्यवस्था शाम पांच बजे से रात एक बजे तक प्रभावी रहेगी। 

इधर नहीं जा सकेंगे महानगर, गोमतीनगर और दैनिक जागरण चौराहे से आने वाले वाहन सहारागंज रोड की ओर। सहारागंज तिराहे से आने वाले वाहन डनलप, एसएसपी आवास और सप्रू मार्ग तिराहे को।  डनलप, एसएसपी आवास तिराहे से सेंट फ्रांसिस, बैंक ऑफ इंडिया, अल्का तिराहे को।  हजरतगंज चौराहे से महात्मागांधी मार्ग के रास्ते परिवर्तन चौक की ओर। चारबाग से आने वाले वाहन हजरतगंज को।  अलीगंज, कैसरबाग से आने वाले वाहन परिवर्तन चौक के रास्ते महात्मागांधी मार्ग हजरतगंज चौराहे को। लालबाग से आने वाले वाहन वाल्मीकि तिराहे से दाहिने। नवल किशोर रोड लीला सिनेमा से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे की ओर।  लालबाग चौराहे से मेफेयर, अल्का तिराहे की ओर।  महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज सिटी ब सें सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज की ओर।  फैजाबाद रोड से कैसरबाग को जाने वाली सिटी रोडवेज बसें सिकंदरबाग, हजरतगंज की ओर। जीटीआइ, गोमतीनगर से आने वाली सिटी रोडवेज बसे गांधी सेतु से सिकंदरबाग, हजरतगंज की ओर।  चारबाग से हजरतगंज को आने वाली रोडवेज सिटी बसे केकेसी, कुंवर जगदीश चौराहा, कैंट रोड, हुसैनगंज से कैसरबाग अथवा रायल होटल के रास्ते।  अब्दुल हमीद चौराहे से एमवी क्लब, नेहरू चौराहे को। 

इधर जा सकेंगे 

सप्रू मार्ग से दाहिने डनलप तिराहे के रास्ते।  सिकंदरबाग चौराहे से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहे के रास्ते।  सहारागंज, सप्रू मार्ग के रास्ते।  सप्रू मार्ग तिराहे से बायें डनलप और सहारागंज तिराहे के रास्ते चिरैयाझील होकर।  हुसैनगंज चौराहे से कैंट रोड के रास्ते।  स्टेडियम तिराहे से बायें चिरैयाझील, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग, अथवा कैसरबाग के रास्ते। वाल्मीकि तिराहे से बायें डीएम आवास, प्रेस क्लब के रास्ते।  आयकर भवन तिराहा, सेंट लारेंस कॉलोनी ने रास्ते। कैपर रोड, कैपिटल तिराहे के रास्ते।  संकल्प वाटिका तिराहे से बैंकुठधाम, गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग के रास्ते। बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, लक्ष्मण मेला, क्लार्क अवध तिराहे के रास्ते।  गांधी सेतु चौराहे से सीधे गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग के रास्ते।  अटल रोड से गुरुद्वारा चौराहा, कैंट के रास्ते। 

इन मार्गों पर वाहनों के लिए लागू वनवे व्यवस्था 

पार्क रोड से हजरतगंज की तरफ  वाहन नहीं जा सकेंगे।  नवल किशोर रोड से बैंक ऑफ इण्डिया की ओर नहीं जा सकेंगे।  सहारागंज तिराहा से डनलप तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।  डनलप से अल्का की तरफ  नहीं जा सकेंगे।  सिकन्दरबाग चौराहे से सहारागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। 

पार्किंग व्यवस्था  तेलीबाग, कैंट, गोमतीनगर से हजरतगंज में कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग हजरतगंज चौराहे से मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचेंगे। बाद में वाहनों की निकासी नवल किशोर रोड करेंगे।  अमीनाबाद, कैसरबाग, चारबाग, राजाजीपुरम से आने वाले लोग मल्टीलेवल पार्किंग झंडी वाला पार्क नगर निगम मुख्यालय के सामने पार्क करेंगे। यह कैपिटल तिराहा, लालबाग के रास्ते पहुंचेंगे।  अलीगंज, चौक की ओर से आने वाले लोग सरोजनी नायडू पार्क मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। सहारागंज मॉल पार्किंग जाने वाले वाहन सप्रू मार्ग अथवा चिरैयाझील के रास्ते जाएंगे। 

नो पार्किंग जोन 

हजरतगंज चौराहे से हिंदी संस्थान। सप्रू मार्ग तिराहे से डनलप तिराहा, सहारागंज। सिकंदरबाग चौराहे से चिरैयाझील। 

दो बजे होगा नो-एंट्री का समय 

एएसपी ट्रैफिक रवि शंकर निम ने बताया कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को नो-एंट्री का समय रात 11 बजे के स्थान पर दो बजे होगा। इस दो बजे तक रोडवेज बसों को छोड़कर शहर के अंदर कोई भी भारी कामर्शियल वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी