बढ़ सकती हैं प्रशांत कनौजिया की मुश्किलें, गिरफ्तारी के लिए रद होगी जमानत

लखनऊ में सशर्त जमानत पर छूटा था प्रशांत कनौजिया सोशल मीडिया पर लगातार करता रहा आपत्तिजनक पोस्‍ट।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 08:26 AM (IST)
बढ़ सकती हैं प्रशांत कनौजिया की मुश्किलें, गिरफ्तारी के लिए रद होगी जमानत
बढ़ सकती हैं प्रशांत कनौजिया की मुश्किलें, गिरफ्तारी के लिए रद होगी जमानत

लखनऊ, जेएनएन। प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने के आरोपित प्रशांत कनौजिया की मुश्किलें बढ़ेंगी। राजधानी पुलिस आरोपित की जमानत खारिज कराकर उसे  गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। प्रशांत को सुप्रीम कोर्ट से सर्शत जमानत मिली थी। इसमें प्रशांत ने कहा था कि वह भविष्‍य में सोशल मीडिया पर दोबारा आपत्तिजनक पोस्‍ट नहीं डालेगा। बावजूद इसके आरोपित लगातार विवादित पोस्‍ट डालता रहा। 

लखनऊ पुलिस अब साक्ष्‍य संकलन कर रही है। इसके बाद पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर आरोपित की जमानत खारिज कराएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि छानबीन में सामने आया है कि आरोपित ने विवाद बढ़ता देख प्रधानमंत्री पर किए गए अभद्र टिप्‍पणी वाला पोस्‍ट हटा दिया है। हालांकि पुलिस को आशियाना थाने में एफआइआर दर्ज कराने वाले भाजपा के युवा नेता शशांक शेखर सिंह ने साक्ष्‍य उपलब्‍ध कराए हैं। शशांक ने आरोपित की ओर से किए गए विवादित पोस्‍ट की स्‍क्रीन शॉट पुलिस को दिए हैं। यही नहीं प्रशांत ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर भी अभद्र टिप्‍पणी की थी, जिसका स्‍क्रीन शॉट भी वादी ने पुलिस को सौंपा है।

मामले की छानबीन में साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है। पूर्व में सीएम पर की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी के मामले की जांच भी साइबर सेल ने की थी और आरोपित को गिरफ़तार किया था। साइबर सेल आशियाना पुलिस को विवेचना में सहयोग करेगी।

chat bot
आपका साथी