एकाउंटेट ने ही लगाया कंपनी को चूना, पैसे जमा करवाने के बहाने उड़ा लिए 40 लाख रुपये-गिरफ्तार Lucknow News

लखनऊ के गाजीपुर पुलिस ने पैसे लेकर भागने वाले शातिर एकाउंटेंट को पकड़ा। मामा संग मिलकर की थी जालसाजी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 07:13 AM (IST)
एकाउंटेट ने ही लगाया कंपनी को चूना, पैसे जमा करवाने के बहाने उड़ा लिए 40 लाख रुपये-गिरफ्तार Lucknow News
एकाउंटेट ने ही लगाया कंपनी को चूना, पैसे जमा करवाने के बहाने उड़ा लिए 40 लाख रुपये-गिरफ्तार Lucknow News

 लखनऊ, जेएनएन। गाजीपुर थाने की पुलिस ने इंदिरानगर स्थित कृति प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहायक अकाउंटेंट गोरखपुर निवासी आदित्य द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने मामा अखिलेश द्विवेदी के साथ मिलकर कंपनी के 40 लाख रुपये बैंक में जमा कराने के बहाने उड़ा दिए थे। रुपयों के साथ बैंक चेक व बाइक लेकर फरार हो गया था। अखिलेश अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

मुख्य जालसाज आदित्य को इंद‍िरा नगर के कलेवा चौराहे की तरफ से पॉलीटेक्निक की ओर जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से गबन किए गए चार लाख रुपये, चेक व बाइक भी बरामद कर ली गई है। इस संबंध में कंपनी के अकाउंटेंट चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की ओर से आरोपितों के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी।

पकड़े गए जालसाज आदित्य ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कंपनी के बैंक संबंधी सारे कार्य देखता था। इसमें बैंक में कंपनी का पैसा जमा करने व निकालने का काम भी शामिल था। इस काम को जब उसने अपने मामा अखिलेश को बताया तो उसकी नीयत खराब हो गई। दोनों मिलकर योजना बनाई और कंपनी के बाहर आदित्य को अखिलेश मिला। इसके बाद पैसा, चेक व बाइक लेकर दोनों फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी