लखनऊ : एलडीए में बिल्डर फाइल देखते मिला, डीएम ने दो कर्मचार‍ियों को क‍िया न‍िलंब‍ित

तहसीलदार मोहम्मद असलम (अर्जन) ने शन‍िवार को दिलीप सिंह बाफिला पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में अनुभाग अधिकारी व कुछ कर्मियों की मिलीभगत से अनुचित लाभ देने की बात मुकदमे में दर्ज की गई है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2020 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 07:05 AM (IST)
लखनऊ : एलडीए में बिल्डर फाइल देखते मिला, डीएम ने दो कर्मचार‍ियों को क‍िया न‍िलंब‍ित
विहित प्राधिकारी और नायब तहसीलदार का वेतन रोकने के निर्देश।

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए  कर्मचारियों और बिल्डर का   गठजोड़  कोई नई बात नहीं लेकिन, यह नजारा शनिवार को   एलडीए  में चर्चा का विषय बना रहा। डीएम व   एलडीए  उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को सूचना मिली कि बिल्डर दिलीप सिंह   बाफिला  अर्जन में बैठकर फाइलें देख रहा है। मौके पर पहुंचे डीएम ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम व   एलडीए  उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को 91 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव व नायाब तहसीलदार भी अपने चेंबर में नहीं थी। सभी अफसरों व कर्मियों से  दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण के दौरान अर्जन विभाग में फाइलों से   छेड़छाड़  की बात भी सामने आई। इस मामले में गोमती नगर  थाने में तहसीलदार मोहम्मद असलम (अर्जन) ने  दिलीप सिंह   बाफिला  पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में अनुभाग अधिकारी  व कुछ कर्मियों की मिलीभगत से अनुचित लाभ देने की बात मुकदमे में दर्ज की गई है। 

डीएम व   एलडीए  उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए अनुभाग अधिकारी आनन्द  मिश्रा और अमीन सत्येंद्र सिंह को अनुचित कार्यशैली के कारण निलंबित कर दिया है। अर्जन अनुभाग में कार्यरत मेसर्स शान   कम्प्यूटर  ऑपरेटर की संलिप्तता के कारण नोटिस जारी की गई है। उन्होंने निर्देश दिए है कि हर कर्मचारी व अधिकारी अपनी मेज पर स्थान का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर की   पटि्टका  लगाएगा, इससे कर्मचारी की पहचान हो सके। यही नहीं बाहरी व्यक्ति के बेवजह बैठने पर रोक लगा दी है। प्रत्येक तल पर सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंगे, हालांकि आवश्यक कार्य से आने व्यक्ति को गार्ड नहीं रोकेंगे, वह संबंधित कर्मचारी व  अधिकारी से बताकर  मिल सकेंगे। 

सीसीटीवी कैमरे दो दिन में ठीक कराए 

डीएम व   एलडीए  उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दो दिन के भीतर सभी क्लोज सर्किट टीवी कैमरे सीसीटीवी ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए कि एक माह तक प्रत्येक कैमरे की रिकार्डिंग सुरक्षित रहे, जिससे आवश्यकता   पड़ने  पर उसका उपयोग किया जा सके। 

इन अफसरों पर होगी उपस्थिति देखने की जिम्मेदारी 

डीएम व   एलडीए  उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्रवर्तन अनुभाग, जन संपर्क कार्यालय, सुरक्षा व्यवस्था, स्मारक की उपस्थिति देखने का काम सचिव   एलडीए  का होगा। संयुक्त सचिव ऋतु सुहास समस्त संपत्ति अनुभाग व ट्रस्ट देखेंगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी   ब्लक  सेल व व्यवसायिक में तैनात कर्मियों की हाजिरी देखेंगे। मुख्य अभियंता समस्त अभियंत्रण खंड, प्रभारी विधि का काम विधि अनुभाग, वित्त नियंत्रक के जिम्मे अधिष्ठान वित्त एवं लेखा, विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र सिंह   कम्प्यूटर  अनुभाग में तैनात कर्मियों पर नजर रखेंगे। नजूल अधिकारी नजूल अनुभाग, अधीक्षण अभियंता अवधेश   वितवारी  उद्यान और मुख्य नगर नियोजक   नित्तिन  मित्तल नियोजन में तैनात कर्मियों की उपस्थिति की मानीटरिंग करेंगे। साथ ही प्राधिकरण दिवस व जनता अदालत के अलावा उच्च न्यायालयों के आदेशों का पालन सुनिश्चित करना होगा। 

'मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं, मैं तो कुछ कागज अपनी फाइल से निकालकर अमीन सत्येंद्र को दे रहा था, क्योंकि नामांतरण को लेकर   एलडीए  को सदर तहसीलदार के यहां जवाब देना था और अमीन के पास वह कागज नहीं थे। मैं अपनी फाइल से निकालकर उन्हें दे रह था, इस पर किसी ने फोटो खींचकर एलडीए उपाध्यक्ष को भेज दिया। एलडीए  की कोई फाइल मैंंने नहीं छुयी।'  -दिलीप सिंह बाफिला

chat bot
आपका साथी