Lucknow Coronavirus News Update: कोरोना की चपेट में आए 315 लोग, संक्रमण मुक्त हुए 290

रविवार को जहां कोरोनावायरस की चपेट में 359 लोग आए थे वहीं सोमवार को कोरोना ने 315 लोगों को अपनी चपेट में लिया। दो लोगों को संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी। वही 290 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:57 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News Update: कोरोना की चपेट में आए 315 लोग, संक्रमण मुक्त हुए 290
र्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सीएमओ की टीम द्वारा 8795 लोगो के सैंपल लिये गए।

लखनऊ, जेएनएन। सोमवार कोरोना संक्रमण के लिहाज से थोड़ा सा राहत भरा दिन रहा। दीपावली और छठ पूजा के उपरांत कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ था लेकिन सोमवार को इसे थोड़ा सा ब्रेक लगा। रविवार को जहां कोरोनावायरस की चपेट में 359 लोग आए थे वहीं, सोमवार को कोरोना ने 315 लोगों को अपनी चपेट में लिया। दो लोगों को संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी। वही 290 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उधर सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सीएमओ की टीम द्वारा 8795 लोगो के सैंपल लिये गए।

सबसे ज्यादा संक्रमित इंदिरा नगर में

सोमवार को की गई जांच में सबसे ज्यादा मरीज इंदिरा नगर में मिले। यहां 34 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उधर अलीगंज 10,गोमती नगर 39, रायबरेली रोड 29, आशियाना 16, विकास नगर 18 , आलमबाग 20 , चौक 21, हजरतगंज 19 महानगर 10, हसनगंज 12, मड़ियांव 10 इत्यादि स्थानों में पॉजिटिव रोगी पाए गए।

59 को अस्पताल में भर्ती कराया गया

कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 111 रोगियों को अस्पताल आवंटन किया गया लेकिन 59 मरीजों ने ही अस्पताल में जाने का फैसला किया शेष 52 मरीजों ने घर पर ही रह कर इलाज करवाने का फैसला किया।

कम हो रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आ रही है। सोमवार को 290 मरीज स्वस्थ हुए। अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वस्थ होने में 25 से 28 दिन तक लग रहा है। यही नहीं, ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की भी जरूरत पड़ रही है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अब तक 52130 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं जबकि 49917 मरीजों ने घर में रहकर बीमारी को मात दी। अस्पताल में एक सप्ताह पहले जहां केवल 900 मरीज भर्ती थे वर्तमान में 1222 मरीज भर्ती हैं। वहीं 2213 मरीज होम आइसोलेशन में है।

कंट्रोल रूम द्वारा की जा रही निगरानी

सोमवार को कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2043 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। साथ ही रहेलो डॉक्टर सेवा में 119 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145।

chat bot
आपका साथी