Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में कोरोना फिर बना घातक, 14 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि; अब तक 905 की मौत

Lucknow Coronavirus News 24 घंटे भयावह साबित हुआ कोरोना वायरस। अस्पतालों में एक-एक कर 11 मरीजों की सांसें थम गईं। 181 रोगियों को वायरस ने हराया।वहीं अब तक 905 की मौत 3144 सक्रिय। उधर अब तक 60502 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 10:16 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 10:16 AM (IST)
Lucknow Coronavirus News: लखनऊ में कोरोना फिर बना घातक, 14 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि; अब तक 905 की मौत
Lucknow Coronavirus News: 24 घंटे भयावह साबित हुआ कोरोना वायरस।

लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Coronavirus News: राजधानी में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है। हर रोज नए केस आ रहे हैं। शुक्रवार को 14 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। वहीं, शाम को मरीजों की संख्या बढ़ना तय है। अभी कई मरीजों के सैम्पल की लैब में जांच हो रही है। बता दें, 24 घंटे में 11 की मौत-कोविड से मौतों में आ रही थी कमी अचानक बढ़ गई है। अस्पतालों में एक-एक कर 11 मरीजों की सांसें थम गईं। वहीं, कई में संक्रमण की पुष्टि हुई। 

राज्य में लखनऊ में वायरस कहर बरपा रहा है। गुरुवार को अस्पतालों में 11मरीजों की कोविड से मौत हो गई। ऐसे में कई दिनों से मौतों के आंकड़ों में आ रही गिरावट को झटका लग गया। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग की भी बेचैनी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि पांच अक्टूबर को 11 व छह अक्टूबर को 12 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद कोरोना से मरीजों का आंकड़ा ईकाई में रहा। अब गुरुवार को फिर से मौतों का ग्राफ एकाएक दहाई के पार पहुंच गया। इस दौरान 221 लोग वायरस की गिरफ्त में आए। 

181 रोगियों को वायरस ने हराया

शहर में कोरोना थमता नहीं दिख रहा है। वहीं मरीज वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल कर रहे हैं। गुरुवार को 181 मरीजों ने वायरस से मुक्ति पाई है। यह 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे। इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती कई मरीजों की हालत गंभीर है।

इंदिरा नगर-गोमती नगर में प्रकोप कायम

शहर के इंदिरा नगर-गोमती नगर को वायरस से राहत नहीं मिल पा रही है। यहां कांटेक्ट ट्रेसिंग- टेस्टिंग अभियान कई दिनों से चल रहा है। इंदिरा नगर 12, आलमबाग 10 ,गोमती नगर 20, अलीगंज 11, रायबरेली रोड 21, कैंट10 , चौक 17, आशियाना 11, हसनगंज 14, हजरतगंज 13, मड़ियांव 12, जानकीपुरममें 10 मरीज पाए गए। शेष मरीज विभिन्न इलाकों के रहे हैं। वहीं टीमों द्वारा 7575 लोगों के सैम्पल संग्रह किए गए। वर्तमान में सक्रिय होम आइसोलेशन रोगी में 1877 रोगी पाए गए।

chat bot
आपका साथी