Lucknow: मकान दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी करने वाला आरोपी अंकुर गिरफ्तार, पांच साल से तलाश में थी पुलिस

लखनऊ सस्ता मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी मड़ियांव निवासी अंकुर सिंह को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिला नगरीय विकास प्राधिकरण डूडा में मकान आवंटित कराने के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पे थे।

By Gyan MishraEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2023 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2023 09:50 PM (IST)
Lucknow: मकान दिलाने के नाम पर 16 लाख की ठगी करने वाला आरोपी अंकुर गिरफ्तार, पांच साल से तलाश में थी पुलिस
सस्ता मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी अंकुर सिंह को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : सस्ता मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोपी मड़ियांव निवासी अंकुर सिंह को गुडंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पांच साल से फरार था आरोपी

आरोपी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और जिला नगरीय विकास प्राधिकरण डूडा में मकान आवंटित कराने के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पे थे। पांच साल से गुडंबा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

आरोपी के खिलाफ 27 अगस्त 2018 को जानकीपुरम निवासी मनोज कुमार पाठक ने एफआइआर दर्ज कराई थी। अंकुर के अलावा उसके साथी अमर सिंह, संजय शुक्ला तथा अरशद अली भी नामजद थे। आरोपियों ने मनोज और उनके रिश्तेदारों समेत अन्य से 16 लाख रुपये हड़प लिए थे। यही नहीं पीड़ितों को जाली आवंटन पत्र भी दिया था।

chat bot
आपका साथी