Coronavirus Lucknow News Update: मंत्री व उनकी पत्नी में न‍िकला कोरोना, बाराबंकी में 31 और संक्रमित

Coronavirus Lucknow News Update शहर में दो कंटेनमेंट जोन हटाए गए तो दर्जनभर नए बढ़ाए गए। बाराबंकी में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 09:09 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 07:14 PM (IST)
Coronavirus Lucknow News Update: मंत्री व उनकी पत्नी में न‍िकला कोरोना, बाराबंकी में 31 और संक्रमित
Coronavirus Lucknow News Update: मंत्री व उनकी पत्नी में न‍िकला कोरोना, बाराबंकी में 31 और संक्रमित

लखनऊ, जेएनएन। Coronavirus Lucknow News Update: राजधानी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा। कोरोना ने अब वीवीआइपी घरों तक पहुंच बना ली है। कई नेता, वि‍धायक, अफसर संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब ग्राम्य वि‍कास मंत्री राजेंद्र प्रताप स‍िंंह उर्फ मोती स‍िंंह में भी वायरस की पुष्टि‍ हुई है। उन्हें कई दि‍नों से जुकाम-बुखार की समस्या थी। उनकी पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि‍ हुई है। सि‍वि‍ल के डॉक्टर मंत्री को देखने आवास पर गए थे। ऐसे मेंं डॉक्टर को क्वारंटाइन में भेज दि‍या गया। वहींं मंत्री के संपर्क में आए लोगों की लि‍स्ट तैयार की जा रही है।  

शुक्रवार को 35 नए लोगों में वायरस पाया गया। इसमें 13 विभूति खंड निवासी एक परिवार के सदस्य हैं। इसके अलावा सात पुलिसकर्मी हैं। वहीं, शेष विभिन्न इलाक़ों के हैं। दूसरी तरफ, केजीएमयू की ओल्ड डेंटल बिल्डिंग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। आननफानन में भवन को सैनिटाइज किया जा रहा है। ऐसे में अब राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1135 हो गई है। उधर, बाराबंकी में 31 कोरोना संक्रमित मिलने से सक्रिय केस बढ़कर 101 हो गए है। 

बाराबंकी में 31 और मिले पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की देर रात आई रिपोर्ट में 31 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया संक्रमित लोगों में मसौली से एक, टिकैतनगर से तीन, बाराबंकी शहर से 2 एवं 25 पीएसी वाहिनी बाराबंकी से हैं। इनमें से एक सूरत, एक दिल्ली, एक दुबई से कुछ दिन पूर्व आया और तीन पूर्व में पाए गए पॉजिटिव के नजदीकी संपर्क के हैं।

अयोध्या में मिले कोरोना के नए 11 केस

जनपद में संक्रमण नहीं थम रहा है। शुक्रवार को कोरोना के नए 11 मामले सामने आए हैं। एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 93 हो गए है। शहर के साहबगंज में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। सोहावल टोलकर्मी भी संक्रमित मिला। तारुन ब्लॉक के नारायणपुर में एक, गूलर दुबे की पुरवा में एक, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के अछोरा में एक, अमानीगंज ब्लाक के डूंडी गांव में तीन, बीकापुर ब्लॉक के खजुराहट में एक, नासिरपुर मूसी में एक, शिवतर में एक कोरोना पॉजिटिव मिला। मरीजों को आइसोलेट व गांव को सील करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

12 नए इलाकों में कोविड-19 

बता दें बीते दिन यानी गुरुवार को राजधानी लखनऊ में 12 नए इलाकों में कोविड-19 वायरस पहुंच गया। एक दिन में कुल 37 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ की टीम ने बुधवार को 328 लोगों के लिए गए सैंपल जुटाए थे। जो 37 लोग संक्रमित पाए गए उनमें 12 महिला व 25 पुरुष हैं। ऐसे में नए इलाकों में संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सआदतगंज में एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमण की चपेट में आए हैं। विकास नगर में एक ही परिवार के दो लोग पॉजिटिव मिले। दो मरीज अलग-अलग घर के हैं। जानकीपुरम में तीन लोग वायरस की जद में आ गए हैं। राजाजीपुरम में भी वायरस का प्रकोप जारी है। यहां दो और लोग पॉजिटिव मिले। अब तक यहां 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यहां भी पहुंचा संक्रमण

आलमबाग, एल्डिको रायबरेली रोड व एलडीए कॉलोनी में भी दो-दो लोग संक्रमित मिले। बदाली खेड़ा, वृन्दावन योजना, कुर्सी रोड, त्रिवेणीनगर, बालागंज, सरोजनी नायडू मार्ग, इन्दिरानगर, मकबूलगंज, फरीदीनगर, गोमतीनगर, बीकेटी, कैंट, राजेन्द्रनगर, साउथ सिटी, रुचिखंड, महानगर, जॉपलिंंंग रोड, मलिहाबाद व आलमनगर में एक-एक मरीज वायरस की चपेट में आया हैंं।

एक दिन में सबसे अ धिक लिए सैंपल

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कांटेक्ट ट्रे सिंग व सैंप लिंग का काम तेज कर दिया है। गुरुवार को 704 सैंपल लिए गए। इससे पहले एक दिन में अधिकतम 550 सैंपल जांच को लैब भेजे गए थे। वहीं संक्रमण मुक्ति अभियान के लिए ओमेगा रेजीडेंसी, फैजाबाद रोड, आदि क्षेत्रों में 18 टीमें जुटी रहीं।

26 मरीजों ने दी वायरस को मात

गुरुवार को 26 लोगों ने वायरस पर जीत हासिल की। इसमें केजीएमयू में भर्ती नौ मरीज ठीक हुए। पीजीआइ में भर्ती पांच मरीज, लोकबंधु राज नारायण हॉस्पिटल में तीन लोगों ने वायरस को हराया। लोहिया से आठ मरीज, बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी