पंद्रह उपभोक्ताओं के यहां पकड़ी स्टोर रीडिंग

जागरण संवाददाता, लखनऊ : लेसा टीम ने शुक्रवार को राजधानी के कई खंडों में बकाएदारों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 09:27 PM (IST)
पंद्रह उपभोक्ताओं के यहां पकड़ी स्टोर रीडिंग
पंद्रह उपभोक्ताओं के यहां पकड़ी स्टोर रीडिंग

जागरण संवाददाता, लखनऊ : लेसा टीम ने शुक्रवार को राजधानी के कई खंडों में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान मुंशी पुलिया, सीतापुर, विश्वविद्यालय, रहीम नगर, बीकेटी और इंदिरा नगर में 15 उपभोक्ताओं के यहां 78,516 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई। वहीं 144 उपभोक्ताओं से 42.52 लाख की धनराशि मौके पर जमा कराई गई। लेसा अभियंताओं ने बताया कि 25 उपभोक्ताओं के यहां खराब मीटर बदले गए। 16 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत भार बढ़ाने के साथ ही नौ उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन दिए गए। अभियंताओं ने बताया कि जांच के दौरान जिन उपभोक्ताओं के यहां स्टोर रीडिंग मिली, उन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। यही नहीं अब ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन तभी जोड़े जाएंगे, जब उपभोक्ता जारी किए गए बिल जमा कर देंगे। मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती आशुतोष कुमार ने बताया कि अभियान अनावरत जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी