लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर एलडीए ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम से वापस ली 1.40 लाख वर्ग फीट जमीन

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम से 1.40 लाख वर्ग फीट की जमीन ले ली गई खत्म हुई लीज।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 08:21 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 08:21 AM (IST)
लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर एलडीए ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम से वापस ली 1.40 लाख वर्ग फीट जमीन
लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर एलडीए ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम से वापस ली 1.40 लाख वर्ग फीट जमीन

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए ने शुक्रवार को हिंदूस्तान पेट्रोलियम से 1.40 लाख वर्ग फीट भूमि वापस ले ली है। इस भूमि की लीज समाप्त हो गई थी, यही नहीं लीज की अनेक शर्तो का उल्लंघन भी किया गया था। जमीन पर कई अवैध निर्माण भी किए गए थे, जिनको ध्वस्त कर दिया गया है। एलडीए इस भूमि पर भविष्य में ग्रुप हाउसिंग योजना लाएगा। जिसमें करीब सात सौ फ्लैटों का निर्माण किया जा सकेगा।

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि ऐशबाग योजना के औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड संख्या 68-बी, 68-6 का कुल क्षेत्रफल 1.40 लाख वर्ग फीट है। पट्टे की अवधि पूरी होने के बाद भी कब्जा कायम था। इस वजह से जमीन पर एलडीए ने यहां कब्जा प्राप्त किया। कुछ अवैध निर्माण भी इस भूमि पर किए गए थे, जिनको ध्वस्त कर दिया गया। इस जमीन की कीमत बाजार में करीब करोड़ रुपए के करीब आंकी जा रही है। एलडीए की इस कार्रवाई में तहसीलदार राजेश शुक्ल, अमीन आशीष मौर्या व अन्य स्टाफ शामिल रहा।

इस भूमि पर बनेगा अपार्टमेंट : इस भूमि का उपयोग संभव है कि एलडीए अपार्टमेंट निर्माण के लिए किया जाएगा। यहां जितनी भूमि पर एलडीए ने कब्जा लिया है, उस पर आसानी से करीब 700 फ्लैटों की ग्रुप हाउसिंग स्कीम का निर्माण किया जा सकेगा। यहां एलडीए इसके अलावा कई अन्य बड़े भूखंड पर भी कब्जा प्राप्त कर चुका है।

ऑन लाइन बिल्डिंग अप्रूवल के लिए अलग जगह, लखनऊ : एलडीए में ऑन लाइन बिल्डिंग अप्रूवल प्लान के लिए अलग से सेक्शन बनेगा। जिसका निर्माण करीब 18 लाख रुपए में किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी