LDA: फ्री हाेल्ड प्लाटो की सर्किल रेट पर होगी रिकवरी

गत वर्षों में पांच-पांच सौ रुपये में फ्री होल्ड प्‍लाटों की सर्किल रेट पर होगी रिकवरी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 10:27 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 10:27 AM (IST)
LDA: फ्री हाेल्ड प्लाटो की सर्किल रेट पर होगी रिकवरी
LDA: फ्री हाेल्ड प्लाटो की सर्किल रेट पर होगी रिकवरी

लखनऊ [ऋषि मिश्र]। एलडीए इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अनेक प्लॉटों का म्यूटेशन और फ्री होल्ड पिछली सरकार में पांच सौ रुपये तक का शुल्क लेकर कर दिया गया था। अब फ्री होल्ड रेट वर्तमान सर्किल रेट का 15 फीसद तय किया गया है। इसलिए प्रत्येक संपत्ति पर अब करीब 30 लाख रुपये के हिसाब से रिकवरी लगाई जा रही है। ये भूखंड महानगर के हैं और इन सभी को रिकवरी का नोटिस दिया जा चुका है।

पिछली सरकार के समय इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के बड़े भूखंडों का फ्री होल्ड रेट शासन में प्रक्रियारत था। कुछ भी तय नहीं था। इस बीच करीब 50 साल पुराने लीज रेट के मात्र दो फीसद की दर पर महानगर के तीन भूखंडों को फ्री होल्ड किया गया था। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मात्र दो फीसद पर हुए फ्री होल्ड में प्राधिकरण को प्रत्येक भूखंड पर केवल पांच-पांच सौ रुपये ही प्राप्त हुए। जबकि, मिलने चाहिए थे करीब सवा करोड़ रुपये। इस तरह तत्कालीन अधिकारियों ने जान-बूझकर भूखंड मालिकों को फायदा पहुंचाने का पूरा प्रयास किया था। अब शासन से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में फ्री होल्ड का रेट स्वीकृत कर दिया गया है। ये दर सर्किल रेट का 15 फीसद है। इसलिए फ्री होल्ड हो जाने के बावजूद भूखंड मालिकों को नोटिस दिया गया है। उनसे वर्तमान सर्किल रेट का 15 फीसद वसूल किया जाएगा।


महानगर के बड़े भूखंडों को फ्री होल्ड करने में हुआ था खेल

एलडीए क े तहसीलदार राजेश शुक्ल ने कहा कि जांच क राई जा रही है, अब सर्किल रेट का देना होगा 15 फीसद, भूखंड मालिकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सभी से सर्किल रेट का 15 फीसद भुगतान लिया जाएगा, वरना फ्री होल्ड रद किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी