गोमतीनगर विस्तार में एलडीए ने ध्वस्त की अवैध बस्ती, अवैध डेयरी भी हटवाई गई

एलडीए जोन 1 के अधिशासी अभियंता अवधेश तिवारी एवं प्रवर्तन के अधिशासी अभियंता केके बंसला की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर 5 में भी अवैध झुग्गी बस्ती को हटवाया।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 04:56 PM (IST)
गोमतीनगर विस्तार में एलडीए ने ध्वस्त की अवैध बस्ती, अवैध डेयरी भी हटवाई गई
गोमतीनगर विस्तार में एलडीए ने ध्वस्त की अवैध बस्ती, अवैध डेयरी भी हटवाई गई

लखनऊ, जेएनएन। एलडीए ने शुक्रवार को गोमतीनगर विस्तार और मख्दूमपुर गांव के पास एलडीए की भूमि से अवैध कब्जे हटा दिए। इस दौरान लोगों कुछ विरोध भी किया। यहां अवैध बस्ती और डेयरियां हटाई गईं। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 1 और सेक्टर 5 में शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने अभियान चलाकर झुग्गी झोपड़ी और अवैध डेयरी हटाईं। कल्पतरु अपार्टमेंट के पास जहां एक तरफ 50 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया। वही ग्रीनवुड ए, बी और के ब्लॉक से लेकर सीएमएस रोड पर अवैध डेयरियों को भी हटाया है। गोमती नगर विस्तार महासमिति के सचिव उमाशंकर दुबे ने बताया कि लंबे समय से हम लोग यहां से अवैध कब्जे हटाने की मांग करते रहे हैं। जिस पर एलडीए ने शुक्रवार को एक्शन लिया है। एलडीए जोन 1 के अधिशासी अभियंता अवधेश तिवारी एवं प्रवर्तन के अधिशासी अभियंता केके बंसला की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर 5 में भी अवैध झुग्गी बस्ती को हटवाया।

32 हजार वर्ग फीट प्लॉटिंग के अवैध निर्माण ध्वस्त

एलडीए ने काकोरी में शुक्रवार को करीब 32 हजार वर्ग फीट भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस प्लॉटिंग का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। इस प्लॉटिंग में भूखंडों की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। सैकड़ों लोगों का करोड़ो रुपये इस प्लॉटिंग में फंस गया है।

एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। एलडीए के अधिशाषी अभियंता कमलजीत सिंह ने बताया कि रफीक भाई पुत्र हाजी चूना खान की ये अवैध प्लॉटिंग है। जिसका रकबा 100 गुणे 320 वर्ग फीट का है। दुर्गागंज चौराहे से काकोरी कस्बे को जाने वाले रास्ते काकोरी मौंजा में ये प्लॉटिंग की गई है। सभी अवैध निर्माण ध्वस्त की गई है। साइट आफिस भी ध्वस्त किया गया है। यहां बाहर बोर्ड लगा दिया गया है कि ये प्लॉटिंग अवैध है।

chat bot
आपका साथी