LDA Action: अवैध कॉलोनी के निर्माण ढहाए और तीन की जगह सील

लखनऊ मदेयगंज इलाके में बांध रोड पर अवैध प्लाटिंग के निर्माणों को ढहाया- इसके अलावा ट्रांस गोमती में तीन अवैध निर्माण भी सील कर दिए गए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:54 AM (IST)
LDA Action: अवैध कॉलोनी के निर्माण ढहाए और तीन की जगह सील
LDA Action: अवैध कॉलोनी के निर्माण ढहाए और तीन की जगह सील

लखनऊ,  जेएनएन।  लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को तीन अवैध निर्माण सील किए। इसके अलावा मदेयगंज बांध रोड पर एक अवैध कॉलोनी के निर्माणों को ढहा दिया गया।

एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि मदेयगंज में जयपाल और राजू ने बिना एलडीए से लेआउट पास करवाए कॉलोनी विकसित की थी। जिसमें कुछ निर्माण भी करवाए गए थे। पिछले करीब तीन साल से प्रवर्तन का ये केस चल रहा था। एलडीए की टीम ने मंगलवार को ये अवैध निर्माण ढहा दिए गए। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा जोन-4 में एलडीए की टीम ने विकास नगर व प्राधिकरण पुलिस की मदद से महेश व उमेश चन्द्र गुप्ता एमएमएस- 2/40 सीतापुर रोड योजना में अवैध दुकानों को सील कर दिया।यहां लोवर ग्राउंड फ्लोर और अपर ग्राउंड फ्लोर पर बनाई गईं, सभी दुकानों को सील कर दिया गया है। अलीगंज थाने के तहत संदीप चौहान, बजाज एजेंसी, सीतापुर रोड पर प्रथम तल को सील किया गया। शमीम अहमद पुत्र नईम अहमद खान छठा मील कमलाबाद बड़ौली सीतापुर रोड पर भी एक अवैध निर्माण को सील किया गया है। सभी निर्माणों को सील कर के पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी