लव‍िव‍ि में लॉ पेपर लीक कांड : एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं निरस्त Lucknow news

आंतरिक जांच समिति ने माना पेपर हुआ था लीक। नए सिरे से कराई जाएंगी परीक्षा शेड्यूल जारी।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 08:48 AM (IST)
लव‍िव‍ि में लॉ पेपर लीक कांड : एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं निरस्त Lucknow news
लव‍िव‍ि में लॉ पेपर लीक कांड : एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं निरस्त Lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय में पेपर लीक कांड के बाद विवि द्वारा गठित आंतरिक जांच कमेटी ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। लविवि के कार्यपरिषद सदस्य प्रो एसके द्विवेदी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक चमन मेहरोत्रा व केएनआइटी सुल्तानपुर के निदेशक प्रो. जेपी पांडेय की तीन सदस्यीय समिति की ओर से इसमें रिपोर्ट दी गई है। इसको आधार मानते हुए परीक्षा समिति ने एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की पूर्व में हुई सभी चार परीक्षाओं (सभी प्रश्न पत्र) कोड संख्या (2620, 2621, 2622 और 2623) को निरस्त कर दिया है।

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई आकस्मिक बैठक में एलएलबी त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा नए सिरे से कराए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक के साथ विवि प्रशासन ने 222.द्यद्मशह्वठ्ठद्ब1.ड्डष्.द्बठ्ठ पर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया।

बता दें कि बीते माह लॉ के प्रोफेसरों के प्रश्नपत्र लीक किए जाने के वायरल हुए ऑडियो के बाद 11 दिसंबर को दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा निरस्त किए जाने से नाराज लॉ के छात्रों ने न्यू कैंपस स्थित लॉ फैकल्टी के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन शुरू शुरू कर दिया था। नाराज छात्रों ने डीन लॉ प्रो. सीपी सिंह समेत पहली पाली में परीक्षा देने आए छात्र बंधक बना लिया था।

आक्रोशित छात्रों को समझाने में पुलिस व लविवि प्रॉक्टोरियल बोर्ड के भी पसीने छूट गए थे। आलम यह था कि पहली पाली में परीक्षा देने आए विद्यार्थियों व डीन लॉ प्रो. सीपी सिंह को झाडिय़ों के पीछे से निकाला गया। घटना के बाद शासन स्तर पर प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंपी गई। एसटीएफ ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंप दी। उधर, लविवि प्रशासन ने फजीहत के बाद आंतरिक जांच कमेटी गठित की थी। इसी कमेटी ने शुक्रवार को परीक्षा समिति को अपनी रिपोर्ट दी।  

chat bot
आपका साथी