लखीमपुर पुलिस प्रताडऩा से आहत छात्रा ने लगाई फांसी

लखीमपुर के उचौलिया में इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसकी मां का आरोप है कि पुलिस की प्रताडऩा से आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 24 May 2016 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 09:49 PM (IST)
लखीमपुर पुलिस प्रताडऩा से आहत छात्रा ने लगाई फांसी

लखनऊ। लखीमपुर के उचौलिया में इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसकी मां का आरोप है कि पुलिस की प्रताडऩा से आहत होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने रिश्तेदार के आत्महत्या करने के मामले में उससे पूछताछ की थी। हालांकि पुलिस इन आरोपों को सिरे से नकार रही है। 18 वर्षीय छात्रा सोमवार रात किसी समय अपने घर में छत के कुंडे से दुपट्टे का फंदा लगा झूल गई। उस समय उसकी मां कहीं गई हुई थी। जब वह मंगलवार सुबह वापस आई तो बेटी के शव को लटकते देखा। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। छात्रा की मां का कहना है कि छात्रा के मोहम्मदी क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार युवक ने एक सप्ताह पहले गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस छात्रा को पूछताछ के लिए ले गई थी। पुलिस की प्रताडऩा व लोकलाज के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली है। उचौलिया चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश यादव का कहना है कि अगर छात्रा की मां कोई प्रार्थना पत्र देती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एसपी खीरी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि युवक की आत्महत्या के संबंध में पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की थी। प्रताडि़त किए जाने का आरोप निराधार है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आरोप की जांच कराकर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी