आठ दिन से बंद लारी इमरजेंसी का आज खुलेगा ताला lucknow news

मरीज की मौत के बाद हुए हंगामे के कारण प‍िछले आठ द‍िनों से बंद है लारी इमरजेंसी। केजीएमयू् के अफसरों ने किया दौरा सेवाएं शुरू करने का दावा।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 07:43 AM (IST)
आठ दिन से बंद लारी इमरजेंसी का आज खुलेगा ताला lucknow news
आठ दिन से बंद लारी इमरजेंसी का आज खुलेगा ताला lucknow news

लखनऊ, जेएनएन। लारी इमरजेंसी में आठ दिन से बंद ताला खुलेगा। अब यहां 24 घंटे हृदय रोगियों को इलाज मिल सकेगा। शुक्रवार को अफसरों ने दौरा किया। इसके बाद शनिवार से सेवाएं रन करने का एलान किया।दरअसल, गत शुक्रवार को केजीएमयू की लारी में मरीज की मौत हो गई थी।तीमारदारों ने लापरवाही का आरोप लगाकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद अफसरों ने इमरजेंसी में ताला लगवा दिया। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के चक्कर काटने पड़ रहे थे। यहां भी मरीजों की भर्ती मुश्किल हो रही थी। समय पर इलाज न मिलने से दो मरीजों की मौतें भी हो गईं।

दैनिक जागरण में लारी इमरजेंसी बंद होने से मरीजों को हो रहीं समस्याओं को सिलसिलेवार उठाया। ऐसे में गुरुवार को कुलपति, एडीएम, एसपी सिटी, सीएमएस, ट्रॉमा सीएमएस, विभागाध्यक्ष, प्रॉक्टर की बैठक हुई। वहीं शुक्रवार को प्रॉक्टर डॉ. आरएएस कुशवाहा, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार व एमएस डॉ. बीके ओझा ने लारी का दौरा किया। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने शनिवार से लारी इमरजेंसी शुरू करने का दावा किया।

सुरक्षा के लिए उठाए कदम

पुलिस चौकी में 24 घंटे तीन पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात छह पीएसी के जवान इमरजेंसी के पास रहेंगे तैनात 20 गार्ड सुरक्षा में और लगाए गए इंट्री प्वाइंट से मरीज के साथ दो तीमारदारों को ही मिलेगा प्रवेश इंट्री प्वाइंट पर स्ट्रेचर व वार्ड ब्वॉय रहेंगे मौजूद। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी