कानपुर जिला जज व दो अपर जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी

गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठन जैस ए मोहम्मद के नाम पर केंद्रीय विद्यालय को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है। इसी बीच किसी शातिर ने मंगलवार को कानपुर के जिला जल समेत दो न्यायिक अधिकारियों को बम से उड़ाने की धमकी देकर

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 11:11 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 11:14 AM (IST)
कानपुर जिला जज व दो अपर जिला जज को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर आतंकी संगठन जैस ए मोहम्मद के नाम पर केंद्रीय विद्यालय को उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच अभी पूरी नहीं हो पाई है। इसी बीच किसी शातिर ने मंगलवार को कानपुर के जिला जल समेत दो न्यायिक अधिकारियों को बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैला दी। पोस्ट आफिस से भेजे पत्र में शातिर ने जिला जज, और अपर जिला जज से दस- दस लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। न्यायिक अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खोजबीन में पत्र में लिखा मोबाइल नंबर फर्जी है। पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं। मंगलवार को जिला जज इफाकत अली खान और अपर जिला जज अनुपम कुमार के नाम से स्पीड पोस्ट से दो अलग - अलग पत्र आए। जब इन पत्रों को खोला गया तो टीपी नगर निवासी सुरेश कुमार के नाम से पत्र मिले। जो उपरोक्त अधिकारियों को संबोधित थे। पत्र में लिखा था चुपचाप मुङो दस लाख रुपये भिजवा दो, नहीं तो तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारी कार को बम से उड़ा दूंगा। सीओ बाबूपुरवा को इसकी सूचना मत देना, पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी। लेकिन तुम्हारा अंजाम बहुत बुरा होगा। धमकी देने वाले ने पत्र में एक मोबाइल नंबर भी लिखा है। उक्त नंबर पर फोन किया गया तो वह बंद मिला। जिला जज ने स्पेशल सीजेएम गगन भारती को बुलाकर वह पत्र कार्रवाई के लिए सौंप दिए। स्पेशल सीजेएम ने कोतवाल हरीराम वर्मा को बुलाया और पत्रों की जांच के बाद कार्रवाई के लिए कहा। कोतवाल ने एसएसपी शलभ माथुर को जानकारी दी तो उन्होंने मामले में गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए।

chat bot
आपका साथी