अयोध्या में मस्जिद कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट आर्किटेक्ट बने JMIU के प्रो.एसएम अख्तर

जामिया मिलिया इस्लामिया विवि के वास्तुकला संकाय के संस्थापक डीन प्रो.एसएम अख्तर को अयोध्या में मस्जिद कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट आर्किटेक्ट नियुक्त किया गया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:56 AM (IST)
अयोध्या में मस्जिद कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट आर्किटेक्ट बने JMIU के प्रो.एसएम अख्तर
अयोध्या में मस्जिद कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट आर्किटेक्ट बने JMIU के प्रो.एसएम अख्तर

लखनऊ, जेएनएन। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआईयू) नई दिल्ली के वास्तुकला संकाय के संस्थापक डीन प्रो.एसएम अख्तर को अयोध्या में प्रस्तावित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के मस्जिद कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट आर्किटेक्ट नियुक्त किया गया है। आईआईसीएफ बाबरी मस्जिद के विकल्प के तौर पर अयोध्या में दूसरी मस्जिद बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से स्थापित किया गया ट्रस्ट है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या के धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन दी है। 

बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रो.अख्तर वास्तुकला के साथ टाउन प्लानिंग, सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण के क्षेत्रों में भी खासा दखल रखते हैं। उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें अर्बन हाउसिंग-इशूज एंड स्ट्रैटेजीस, इस्लामिक आर्किटेक्चर एट क्रॉस रोड्स, हबीब रहमान-द आर्किटेक्ट ऑफ इंडिपेंडेंट इंडिया और इन्वायरमेंटल रेमेडिएशन एंड रीजुवेनेशन शामिल हैं। वह इस्लामिक कला और वास्तुकला पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के संयोजक रहे हैं। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के यूपी चैप्टर के अध्यक्ष और इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया के यूपी चैप्टर के सचिव रह चुके हैं। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के आजीवन सदस्य भी हैं।

chat bot
आपका साथी