क्योटो के मेयर दायसाकू कोडोकावा देखेंगे काशी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को क्योटो की तर्ज पर विकसित करने क

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 10:29 AM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 10:29 AM (IST)
क्योटो के मेयर दायसाकू कोडोकावा देखेंगे काशी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को क्योटो की तर्ज पर विकसित करने का सपना संजोया है। इसी उद्देश्य से उन्होंने जापान यात्रा के दौरान क्योटो का भी भ्रमण किया और वहां के अद्भुत विकास को करीब से देखा और समझा। मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में पहल होने लगी है। इसी क्रम में क्योटो के मेयर दायसाकू कोडोकावा 29 अक्टूबर को भारत आ रहे हैं।

इस बाबत महापौर रामगोपाल मोहले को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव एके शर्मा का पत्र मिला, इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि क्योटो के मेयर दिल्ली आ रहे हैं। इसी क्रम में 30 अक्टूबर को उनकी काशी यात्रा की संभावना है। महापौर मोहले ने बताया कि पीएमओ से वार्ता के बाद यह भी संभावना है कि वह खुद 29 को क्योटो के मेयर के स्वागत के लिए दिल्ली जाएंगे और उन्हें अगले दिन साथ ही लेकर काशी आएंगे। क्योटो के मेयर के बनारस आने पर उनके यहां गंगा दर्शन और आरती आदि में शामिल होने की संभावना है। साथ ही क्योटो की तर्ज पर काशी का किस तरह से सांस्कृतिक महत्व बनाए रखते हुए विकास हो सकता है, इस मुद्दे पर भी मंथन होगा।

chat bot
आपका साथी