Annual session of CII : उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा, निवेश के लिए यूपी से बेहतर कोई स्थान नहीं

उद्योग मंत्री सतीश महाना ने सीआइआइ के वार्षिक बैठक में हुए शामिल। कहा जल्दी ही जेवर एयरपोर्ट यूपी में सिविल एविएशन क्षेत्र में बढ़ावा देगा।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 01:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 09:06 PM (IST)
Annual session of CII : उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा, निवेश के लिए यूपी से बेहतर कोई स्थान नहीं
Annual session of CII : उद्योग मंत्री सतीश महाना ने कहा, निवेश के लिए यूपी से बेहतर कोई स्थान नहीं

लखनऊ, जेएनएन। इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जो एमओयू हुए थे, उनमें तीस फीसद कार्य पूरे किए जा चुके हैं। उद्योगपति यूपी आना चाहते हैं क्योंकि उद्योग नीति को वर्तमान सरकार ने काफी प्रोत्साहित किया है। सिंगल विंडो यानी निवेश मित्र पोर्टल से व्यापारियों को काफी मदद मिल रही है। यह तमाम बातें उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री सतीश महाना ने सीआइआइ उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन में कही। 

उन्होंने कहा कि यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनने से रक्षा के क्षेत्र में निवेश बढऩे के और अधिक मार्ग खुल गए हैं। डिफेन्स एक्सपो इस सन्दर्भ में एक जीता जगता उदाहरण है। महाना ने जेवर एयरपोर्ट की तरफ आकर्षित करते हुए कहा कि आने वाले समय में यह उद्योग के लिए मददगार साबित होगा। 29 फरवरी को प्रधानमंत्री बुंदेलखंड एक्सप्रेस का शिलान्यास करेंगे, इस एक्सप्रेस से व्यापार को गति मिलने के साथ ही यूपी को एक ट्रिलियन अर्थ व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी।

वहीं यूपी के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण व विकास का संतुलन बेहद जरूरी है। पाण्डे ने गिरते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि भारत विश्व में तीसरा देश है जो सबसे अधिक ग्राउंड वाटर इस्तेमाल करता है। अधिकांश देश आज भी सतह पर मौजूद पानी को इस्तेमाल कर रहे हैं। जोर देते हुए कहा कि जितना जलदोहन कर रहे हैं उसका दोगुना रिचार्ज करने की व्यवस्था हो, अन्यथा आने वाली पीढिय़ों के साथ अन्याय होगा।

उधर उद्योग एवं अधोरचना विकास आयुक्त अलोक टंडन ने बताया की सरकार इस वर्ष के अंत में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट करने की दिशा में तेज़ी से कार्य कर रही है। यूपी राज्य परिषद सीआइआइ के अध्यक्ष विनोद शर्मा, और प्रबंध निदेशक डेकी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने की प्रशंशा की।

अंकित गुप्ता बने अध्यक्ष 

अंकित गुप्ता निदेशक दयाल गु्रप को राच्य परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं सीपी गुप्ता को सह-अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

chat bot
आपका साथी