Indian Railway : सीनियर सिटीजन कोटे पर कर रहे थे ट्रेन में सफर, धरे गए; 106 यात्रियों पर लगा जुर्माना

Indian Railway चेकिंग अभियान में 106 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है। अर्थदंड के रूप में 99562 रुपये वसूल किए।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 10:01 AM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 10:01 AM (IST)
Indian Railway : सीनियर सिटीजन कोटे पर कर रहे थे ट्रेन में सफर, धरे गए; 106 यात्रियों पर लगा जुर्माना
Indian Railway : सीनियर सिटीजन कोटे पर कर रहे थे ट्रेन में सफर, धरे गए; 106 यात्रियों पर लगा जुर्माना

लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway : सीनियर सिटीजन कोटे में टिकट दलालों की सेंधमारी रुक नहीं रही है। पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर जैसी मुम्बई की ट्रेनों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में 106 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है।

पूर्वोत्त्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके संखवार ने बताया कि मुम्बई जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है। इसके साथ ही आरक्षण काउंटर से तत्काल टिकटों की फोटो कॉपी पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गयी है। वहीं सीनियर सिटीजन कोटे पर टिकट करवाने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।  शनिवार को रेलवे ने कई ट्रेनों में एक सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए 106 यात्रियों पर जुर्माना लगाया और अर्थदंड के रूप में 99,562 रुपये वसूल किए। 

उन्होंने आगे बताया कि कोरोना में स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए एक ही गेट बनाया गया है। बावजूद, आरक्षण केंद्रों से बने तत्काल टिकट की फोटोकॉपी लेकर यात्री सफर कर रहे हैं। पुष्पक, अवध, एलटीटी, कुशीनगर, वैशाली सहित सात गाड़ियों में चेकिंग कर यात्रियों से जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी