IRCTC: पटरी मरम्मत के चलते 56 ट्रेनें निरस्त, इनका बदला रहेगा रूट

वाराणसी रेल खंड 15 से 24 तक पूरी तरह रहेगा प्रभावित। दस ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी दिल्ली हावड़ा और देहरादून की ट्रेनें प्रभावित।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:23 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 09:23 AM (IST)
IRCTC: पटरी मरम्मत के चलते 56 ट्रेनें निरस्त, इनका बदला रहेगा रूट
IRCTC: पटरी मरम्मत के चलते 56 ट्रेनें निरस्त, इनका बदला रहेगा रूट

लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ से वाराणसी रेलखंड पर स्थित उतरेटिया रेलवे स्टेशन से श्रीराजनगर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे दिल्ली, देहरादून, हावड़ा रूट की 56 ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जो 15 से 24 तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त की गई हैं। वहीं पद्मावत एक्सप्रेस को लखनऊ में ही शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है और दस ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी। इससे एक सप्ताह में लाखों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उतरेटिया, मझदिया, कनकहा, निगोहां आदि स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

उपासना एक्सप्रेस (12327) 16 व 19 को, उपासना एक्सप्रेस(12328) 17 व 20 को, कुंभ एक्सप्रेस (12369) 15, 17, 18, 20, 21 व 22 को, कुंभ एक्सप्रेस (12370) 16, 18, 19, 21, 22 व 23 को, बरेली प्रयाग पैसेंजर (14307) 18 से 24 तक निरस्त रहेगी, इसी तरह हरिहर एक्सप्रेस(14224) 18 व 20 को, नौचंदी एक्सप्रेस (14511) 17 से 23 तक, पाटलीपुत्र चंडीगढ़ (22355) 17 व 21 को नौचंदी एक्सप्रेस (14512) 18 से 22 तक, सुहेलदेव एक्सप्रेस (22419) 17, 19, 21 व 22 को, सुहेलदेव एक्सप्रेस (22420) 16, 18, 20 व 22 को, गरीबरथ एक्सप्रेस(22407) व इलाहाबाद हरिद्वार एक्सप्रेस (14115) 16, 18 व 21 को, गरीबरथ एक्सप्रेस (22408) व हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस (14116) 17, 19 व 22 को, पंजाब मेल (13005) व  हावड़ा अमृतसर मेल (13049) 14 से 22 तक, जनता एक्सप्रेस(14265), त्रिवेणी एक्सप्रेस(14370/24370)  15 से 23 तक, हरिहर एक्सप्रेस (14523), चंडीगढ़ पाटलीपुत्र (22356) 18 व 22 तक निरस्त रहेगी। 

17 से 23 अप्रैल तक निरस्त पैसेंजर ट्रेनें 

प्रयाग लखनऊ पैसेंजर(54253) लखनऊ प्रयाग पैसेंजर (54254)  वाराणसी लखनऊ पैसेंजर (54255) लखनऊ वाराणसी पैसेंजर (54256) प्रतापगढ़ लखनऊ पैसेंजर (54293) लखनऊ प्रतापगढ़ पैसेंजर(54294)  सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर(54281) लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर(54282) सुलतानपुर लखनऊ पैसेंजर(54283) लखनऊ सुलतानपुर पैसेंजर(54284) इंटरसिटी एक्सप्रेस(14203/04/20/19) प्रयाग बरेली पैसेंजर(14307) नहीं चलेंगी, जबकि जनसाधारण एक्सप्रेस (13257), कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी (14124), बरेली प्रयाग पैसेंजर (54378), लखनऊ प्रतापगढ़ मेमू (74202), लखनऊ सुलतानपुर मेमू (64282) भी 16 से 23 तक नहीं चलेंगी। 

17 से 24 अप्रैल तक निरस्त ट्रेनें 

जनसाधारण एक्सप्रेस (13258), प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी (14123), त्रिवेणी एक्सप्रेस (14369/24369), प्रयाग बरेली पैसेंजर (54277), प्रतापगढ़ लखनऊ मेमू (74201), सुलतानपुर लखनऊ मेमू (64281)  

16 से 24 अप्रैल तक  

पंजाब मेल(13006), अमृतसर हावड़ा मेल(13050), जनता एक्सप्रेस (14266) निरस्त। 

23 अप्रैल को निरस्त रहेंगी ट्रेनें  

वरुणा एक्सप्रेस (24227), वरुणा एक्सप्रेस(24228) प्रयाग लखनऊ इंटरसिटी (14209), लखनऊ प्रयाग इंटरसिटी (14210), गंगा गोमती एक्सप्रेस (14215) व गंगा गोमती एक्सप्रेस (14216) निरस्त रहेंगी। 

इनका होगा शॉर्ट टर्मिनेशन

दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14208) 16 से 22 अप्रैल तक लखनऊ में टर्मिनेट होगी। जबकि प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14207) 17 से 23 अप्रैल तक लखनऊ से ही रवाना होगी।

रोककर चलाई जाएंगी ये गाड़ियां

सद्भावना एक्सप्रेस (14013) व बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) 23 अप्रैल को रास्ते में दो घंटे रोककर चलाई जाएगी। 22 अप्रैल को हिमगिरी एक्सप्रेस (12332) मुरादाबाद डिवीजन में करीब ढाई घंटे रोककर चलाई जाएगी। 

बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें कानपुर-इलाहाबाद-पंडित दीनदयाल स्टेशन के रास्ते चलेगी नीलांचल एक्सप्रेस (12875) 16, 19 व 21 अप्रैल को और नीलांचल एक्सप्रेस (12876) 19, 21 व 23 अप्रैल को चलेगी। लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी के रास्ते अर्चना एक्सप्रेस(12356) 17 व 21 अप्रैल,   अर्चना एक्सप्रेस(12355), मरुधर एक्सप्रेस(14865) 18 अप्रैल, मरुधर एक्सप्रेस(14866) 17 अप्रैल को, मरुधर एक्सप्रेस(14863) 19, 21 व 23 अप्रैल को, मरुधर एक्सप्रेस(14864) 16, 19 व 21 अप्रैल और फरक्का एक्सप्रेस(13414) एवं कोटा पटना एक्सप्रेस(13240) 22 अप्रैल को चलेगी।

chat bot
आपका साथी