भारत के लिए भाग्यशाली है ग्रीनपार्क, तेरह में नौ जीत

टीम इंडिया के लिए ग्रीनपार्क भाग्यशाली मैदानों में से एक है। यहां वनडे शृंखला की शुरुआत से लेकर अब तक खेले जा चुके 13 में से नौ मैचों का परिणाम भारत के पक्ष में रहा है। अतीत का सुनहरा इतिहास दर्शकों के लिए फिर बेहतर उम्मीदों को संजोए हुए है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 01:36 PM (IST)
भारत के लिए भाग्यशाली है ग्रीनपार्क, तेरह में नौ जीत

कानपुर (शिवा अवस्थी) । टीम इंडिया के लिए ग्रीनपार्क भाग्यशाली मैदानों में से एक है। यहां वनडे शृंखला की शुरुआत से लेकर अब तक खेले जा चुके 13 में से नौ मैचों का परिणाम भारत के पक्ष में रहा है। अतीत का सुनहरा इतिहास दर्शकों के लिए फिर बेहतर उम्मीदों को संजोए हुए है। टीम इंडिया की जीत का ख्वाब लिए दर्शक पूरी शिद्दत के साथ मैच देखने के प्रयासों में टिकट खरीदने से लेकर पास तक के जुगाड़ में दिन रात एक किए हुए हैं।

ग्रीनपार्क में 24 दिसबंर, 1986 में खेला गया पहला मैच प्रतिद्वंद्वी टीम श्रीलंका के पक्ष में गया था और इसमें भारत को 117 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 21 अक्टूबर, 1987 को रिलायंस वल्र्ड कप का वनडे मैच श्रीलंका वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इसमें वेस्टइंडीज ने 25 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले वनडे मैच में श्रीलंका के हाथों शिकस्त खाने समेत अब तक भारतीय टीम ने ग्रीनपार्क में तीन बार हार का स्वाद चखा। पहले के बाद दूसरी हार 30 अक्टूबर, 1994 को वेस्टइंडीज ने 46 रनों से हराया था, जबकि 15 अप्रैल, 2005 को चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने पांच विकेट से टीम इंडिया पर जीत दर्ज की थी।

वर्ष 1996 से ग्रीनपार्क में शुरू हुआ टीम इंडिया की जीत का सिलसिला सिर्फ एक बार 2005 में टूटा। भारतीय टीम ने 1996 में जिम्बाब्वे को, 1998 में आस्ट्रेलिया को, वर्ष 2000 में फिर जिम्बाब्वे को, 2002 में इंग्लैंड को, 2007 में पाकिस्तान को, 2008 में इंग्लैंड को और 2013 में वेस्टइंडीज को धूल चटाई। सिर्फ 2005 में पाक के हाथों मात मिली, बाकी मैचों में जीत का सिलसिला जारी है। पिछले तीन मैचों में लगातार जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ यह चौथी भिड़ंत है। भारत ने ग्रीनपार्क मैदान में पांच मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की है। भारत ने यहां वर्ष 2000 में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से पटखनी देकर बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद इंग्लैंड को 2002 में आठ विकेट से, 1993 में श्रीलंका को सात विकेट से, 1989 में इंग्लैंड को व 1998 में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

chat bot
आपका साथी