रियल एस्टेट समेत तीन कारोबारियों के घर आयकर छापा, 5.50 करोड़ की नकदी जब्त

आयकर विभाग के प्रधान निदेशक जांच अमरेंद्र कुमार के अनुसार छापे में तीनों स्थानों से साढ़े पांच करोड़ की नकदी जब्त की गई है। आपरेशन क्लीन मनी के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाई होगी।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Fri, 01 Dec 2017 09:02 AM (IST) Updated:Fri, 01 Dec 2017 09:02 AM (IST)
रियल एस्टेट समेत तीन कारोबारियों के घर आयकर छापा, 5.50 करोड़ की नकदी जब्त
रियल एस्टेट समेत तीन कारोबारियों के घर आयकर छापा, 5.50 करोड़ की नकदी जब्त

लखनऊ (जेएनएन)। मेरठ, शामली और हाथरस में आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को सर्च कार्रवाई की। देर रात तक चली कार्रवाई में साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक नकदी मिली। काफी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हाथरस में कारोबारी के यहां से सोना भी मिला है।
आयकर विभाग जांच के प्रधान निदेशक अमरेंद्र कुमार की निगरानी और संयुक्त निदेशक आयकर जांच एमके जैन के नेतृत्व में आयकर की टीम ने मेरठ के रुड़की रोड स्थित बलवंत एन्क्लेव निवासी रियल एस्टेट व्यापारी मुकेश कुमार गिरी के निवास पर पहुंची। आयकर टीम को देखकर मुकेश कुमार छत से कूद गए, इससे उनका पैर टूट गया। छापेमारी के दौरान आयकर टीम ने मुकेश के घर से 10 लाख रुपये नकद जब्त किए। अचल सम्पत्ति से संबंधित कागजात भी अपने कब्जे में ले लिए।
शामली में नगर के पूर्व चेयरमैन रमेश चंद गुप्ता व उनके भाई सतीश चंद गुप्ता के आवास व प्रतिष्ठानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग टीम पहुंची। टीम ने दोनों भाइयों के बेटों की दुकानों को बंद करा दिया और कैराना रोड स्थित मुर्गी फार्म व गगन व न्यू गगन बैंक्वेट हाल पर रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। सर्वे की कार्रवाई के दौरान दो करोड़ 35 लाख रुपये नकद और ज्वैलरी बरामद हुई। मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत व गाजियाबाद

आयकर विभाग के दो दर्जन से अधिक अधिकारी दो कंपनी पीएसी को साथ लेकर गेंदामल मार्केट में पूर्व चेयरमैन रमेश चंद गुप्ता व उनके भाई सतीश चंद गुप्ता के आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व चेयरमैन अपने बेटे विशाल व सतीश चंद अपने बेटे राहुल व अन्य परिजनों के साथ रहते हंै। आवास के नीचे हिस्से में इस परिवार की सत्यपाल गुप्ता एंड ब्रदर्स, विशाल साड़ी सेंटर, आशीष गारमेंट्स व ड्रेसेज के नाम से दुकान है। जबकि कैराना रोड पर हाईटेक लेयर फार्म व गगन व न्यू गगन नाम से दो बैंक्वेट हाल हैं।


हाथरस में इनकम टैक्स की एडीशनल डायरेक्टर (जांच) वृन्दा देसाई, असिस्टेंट डायरेक्टर (जांच) योगेंद्र मिश्र, डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स संगीता यादव व अमरेंद्र कुमार प्रधान निदेशक की अगुवाई में तीस अधिकारी व 70 कर्मचारी कई वाहनों से आगरा से पहुंचे। टीमों ने 'जय बांके बिहारी परफ्यूम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से परफ्यूम का कारोबार करने वाले अवधेश कुमार के गिरिराज कालोनी गली नंबर दो स्थित मकान, हसायन के गांव बनवारीपुर स्थित फैक्ट्री व गांव में मौजूद मकान पर सर्वे की कार्रवाई की। यहां से करीब तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद जब्त किया गया है। सोना भी मिला है।

छापे में तीनों स्थानों से साढ़े पांच करोड़ की नकदी जब्त की गई है। आपरेशन क्लीन मनी के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाई होगी।
-अमरेंद्र कुमार, प्रधान निदेशक, जांच आयकर विभाग 

chat bot
आपका साथी