रायबरेली में बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम पर जानलेवा हमला कर दो लाख लूटे, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित

सोमवार की देर शाम बरवलिया चौराहे के पास जंगल में अज्ञात पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बकाया वसूल कर लौट रहे मुनीम से लगभग दो लाख रुपये लूट लिए । विरोध करने पर डंडों व चाकू से वारकर कर घायल कर दिया।

By Vikas MishraEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 09:50 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 09:50 AM (IST)
रायबरेली में बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम पर जानलेवा हमला कर दो लाख लूटे, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
अपर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुँचे और घटना का शीघ्र राजफाश करने का निर्देश दिया।

रायबरेली, संवादसूत्र। सोमवार की देर शाम बरवलिया चौराहे के पास जंगल में अज्ञात पल्सर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने बकाया वसूल कर लौट रहे मुनीम से लगभग दो लाख रुपये लूट लिए । विरोध करने पर डंडों व चाकू से वारकर कर घायल कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए । सूचना पर खीरों व गुरुबक्सगंज पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित व्यापारी व आसपास के लोगों से पूछतांछ की। घायल व्यापारी को सीएचसी पहुंचाया।घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुँचे और पुलिस को घटना का शीघ्र राजफाश करने का निर्देश दिया। बदमाशों की खोजबीन में पुलिस टीम जुटी हुई है । लालगंज के व्यापारी दिनेश गुप्ता की लालगंज में ही रामजी ट्रेडर्स के नाम दुकान है । यहां से खीरों, सतांव, लालगंज आदि ब्लाकों के फुटकर व्यापारी सामान खरीदकर ले जाते हैं ।

निहस्था निवासी शिवाकान्त तिवारी लालगंज में दिनेश गुप्ता की दुकान में मुनीम है। सोमवार की शाम को शिवाकान्त सतांव कुर्मियामऊ आदि गांवों के फुटकर व्यापारियों से उधारी की वसूली कर बाइक द्वारा लालगंज वापस जा रहा था। तभी बरवलिया चौराहे के नजदीक स्थित जंगल में दो अज्ञात पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से उस पर डंडों से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए । इससे शिवाकान्त गिर गया । लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू से घायल कर एक लाख 95 हजार नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए । घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही सक्रीय हो गई। आनन फानन में खीरों व गुरुबक्सगंज पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच पड़ताल की और घायल व्यापारी को सीएचसी पहुँचाया। मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने पुलिस को शीघ्र मामले का राजफाश करने का निर्देश दिया। नवागत प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि अज्ञात पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी से एक लाख 95 हजार लूट लिया है । घायल व्यापारी का इलाज कराया जा रहा है । तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा । बदमाशों की तलाश की जा रही है ।

chat bot
आपका साथी