यूपी में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलायी तो जाना पड़ सकता है जेल

अखि‍लेश सरकार ने सबक लेते हुए ऐसे ड्राइवरों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है। एक से तीन अगस्त तक पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 03:21 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 03:36 PM (IST)
यूपी में इयरफोन लगाकर गाड़ी चलायी तो जाना पड़ सकता है जेल

लखनऊ (जेएनएन)। यूपी के भदोही में ड्राइवर के इयरफोन लगाकर गाड़ी चलाने से हुए हादसे के बाद अखिलेश सरकार ने सबक लेते हुए ऐसे ड्राइवरों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है। एक से तीन अगस्त तक पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। अगर कोई ड्राइवर इयरफोन लगाकर या मोबाइल से गाने सुनकर गाड़ी चलाता पकड़ा गया, तो उसे 6 महीने की जेल होगी। यही नहीं उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढऩे के लिए यहां क्लिक करें
राज्य के परिवहन विभाग ने इस बाबत शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है। परिवहन आयुक्त ने इसका सर्कुलर सभी जिलों के एसपी, डीएम और ट्रैफिक से जुड़े पदाधिकारियों को जारी कर दिया है। ये नियम सिर्फ स्कूल ड्राइवर्स पर ही नहीं बल्कि निजी या सरकारी वाहन चलाने वालों और बाइक-स्कूटर चालकों पर भी लागू होगा। भदोही हादसे से जागी सरकार ने सख्ती का ऐलान तो कर दिया लेकिन जमीन पर लोग इसका कितना पालन करते हैं ये कहना मुश्किल है। दरअसल जागरूकता के बगैर इसे रोकना मुश्किल है।
9 बच्चों को गंवानी पड़ी थी जान
आपको बता दें कि भदोही में बच्चों को लेकर जा रहे स्कूल वैन का ड्राइवर कान में इयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर उसने ट्रेन आते नहीं देखी और बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन और स्कूल वैन की इस टक्कर में 9 बच्चों की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी