छह माह की गर्भवती पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार, एक शक पर उतारा मौत के घाट

लखीमपुर के पसगवां कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बरवर के मोहल्ला गांधीनगर का मामला। चाय बना रही थी पत्नी की गर्दन पर कई प्रहार मौत। आरोपित पति हिरासत में।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 11:50 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 03:02 PM (IST)
छह माह की गर्भवती पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार, एक शक पर उतारा मौत के घाट
छह माह की गर्भवती पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार, एक शक पर उतारा मौत के घाट

लखीमपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में सोमवार की सुबह आपसी विवाद के बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक छह माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद आरोपित पति को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।  

पत्नी बना रही थी चाय, पति ने गर्दन पर किए प्रहार ...

घटना पसगवां कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बरवर के मोहल्ला गांधीनगर की है। यहां के निवासी बबलू पुत्र बद्रीप्रसाद की पत्नी रेनू देवी (35) सोमवार की सुबह चाय बना रही थी। इस दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर बबलू ने अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गर्दन पर चाकुओं के कई प्रहार होने से रेनू की मौके पर मौत हो गई। मृतका के चाचा रामनरेश ने बताया कि रेनू छह माह की गर्भवती थी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बबलू मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना के बाद बरवर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद बबलू को हिरासत में ले लिया। पुलिस अभिरक्षा में हत्यारोपित ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चाल-चलन पर शक था। इसी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। 

यह भी पढ़ें : चीखते रहे बच्चे... पापा, मम्मी को छोड़ दो मम्मी मर जाएंगी, पति ने रेत दिया पत्नी का गला

क्या कहना है पुलिस का ? 

मृतका के पिता खुशीराम निवासी कचनार कोतवाली मोहम्मदी की तहरीर पर पसगवां पुलिस ने पति बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसएचओ पसगवां आदर्श सिंह ने बताया कि मृतका रेनू के पिता खुशीराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी