प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई टली

इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद चुनाव की वैधता के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टल गई है।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Fri, 27 May 2016 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 10:23 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई टली

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से सांसद चुनाव की वैधता के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टल गई है। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे एवं मौजूदा विधायक अजय राय की ने यह चुनाव याचिका दाखिल कर रखी है। अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी। यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायामूर्ति वीके शुक्ला ने दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के अधिवक्ता सत्यपाल जैन व संतोष जैन ने याचिका की ग्राह्यता पर की गयी आपत्ति पर बहस की मांग की और कहा कि याची आपत्ति का जवाब न देकर सुनवाई टाल रहे हैं। अजय राय की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश नारायण ने सुनवाई स्थगित करने की प्रार्थना की। याचिका में मोदी पर चुनाव आयोग को सही चुनाव खर्च सहित आयोजित सभाओं का लेखा जोखा नहीं देने का आरोप लगाया गया है। यह भी कहा गया है कि मोदी ने अपनी पत्नी की आय का ब्यौरा नहीं दिया है।

chat bot
आपका साथी