अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर महंगा होने से बढ़ा हज यात्रा का खर्च

ग्रीन श्रेणी के आजमीनों को 2,36,350 और ग्रीन श्रेणी के आजमीनों को 2,02,950 अदा करने होंगे। यह इजाफा हवाई जहाज का किराया महंगा होने की वजह से हुआ है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 03:03 PM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 03:03 PM (IST)
अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर महंगा होने से बढ़ा हज यात्रा का खर्च
अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर महंगा होने से बढ़ा हज यात्रा का खर्च

मुहम्मद हैदर लखनऊ। इस बार हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों को अधिक रकम चुकानी होगी। हज यात्रा 2017 के कुल खर्च में करीब 18 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। लखनऊ से जाने वाले आजमीनों को हज यात्रा के लिए अब ग्रीन में 2,36 लाख और अजीजिया में 2,02 लाख रुपये चुकाने होंगे, जबकि पिछली बार हज यात्रा का कुल खर्च ग्रीन में 2,18 लाख व अजीजिया में 1,84 हजार रुपये था।


सोमवार रात हज कमेटी ऑफ मुंबई ने हज यात्रा 2017 के कुल खर्च का सर्कलर जारी कर दिया है, जिसे कमेटी वेब साइट पर अपलोड कर दिया गया है। सर्कलुर के मुताबिक ग्रीन श्रेणी के आजमीनों को 2,36,350 और ग्रीन श्रेणी के आजमीनों को 2,02,950 अदा करने होंगे। यह इजाफा हवाई जहाज का किराया महंगा होने की वजह से हुआ है। इसबार आजमीन को 76 हजार से अधिक हवाई जहाज का किराया देना होगा।

हालांकि इस कुल खर्च में प्रदेश के चयनित करीब 28 हजार आजमीन पहले ही पहली किस्त के तौर पर 81 हजार रुपये हज कमेटी ऑफ मुंबई के खाते में जमा कर चुके हैं। हज यात्रा के कुल खर्च की शेष रकम ग्रीन में 1,55,350 व अजीजिया में 1,21,950 रुपये आजमीनों को 19 जून तक हज कमेटी ऑफ इंडिया के बैंक खाते में जमा करनी होगी। हज यात्रा की दूसरी किस्त जमा करने के लिए आजमीन वेब साइट से पे इन स्लिप अपलोड कर सकते हैं।

पे इन स्लिप भरने के बाद आजमीनों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट नंबर- 32175020010 और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर में जमा करनी होगी। स्टेट हज कमेटी के हज अधिकारी तनवीर अहमद ने कहा कि अंतिम तारीख तक हज की दूसरी किस्त जमा न होने पर यात्रा निरस्त कर दी जाएगी। ऐसी सूरत में फिर प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को मौका मिलेगा।
 

chat bot
आपका साथी