बरेली में रास्ते के विवाद को लेकर बवाल, पथराव और आगजनी

बरेली के हाफिजगंज गांव के लाड़पुर-उस्मानपुर में पूर्व प्रधान और पड़ोसियों के बीच का विवाद आज भयावह रूप लेकर सामने आया। इसके चलते जबरदस्त बवाल में कम से कम छह लोग जख्मी हो गए। तनाव को देखते सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2015 12:58 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2015 01:00 PM (IST)
बरेली में रास्ते के विवाद को लेकर बवाल, पथराव और आगजनी

लखनऊ। बरेली के हाफिजगंज गांव के लाड़पुर-उस्मानपुर में पूर्व प्रधान और पड़ोसियों के बीच का विवाद आज भयावह रूप लेकर सामने आया। इसके चलते जबरदस्त बवाल में कम से कम छह लोग जख्मी हो गए। तनाव को देखते सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। दरअसल, लाड़पुर-उस्मानपुर में पूर्व प्रधान और उनके पड़ोसियों के बीच तीन साल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह वाहन निकालने को लेकर फिर विवाद होना शुरू हुआ। देखते ही देखते मारपीट की नौत आ गई। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक-दूसरे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने लगे। इसी दौरान पथराव और फायरिंग भी की गई। दोनों पक्षों के छप्पर जला दिए गए। इस बवाल और मारपीट और पथराव आदि में 6 से ज्यादा लोग लहूलुहान हो गए। घटना से पूरे गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी