लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दुबई से तस्करी कर लाया 1.28 करोड़ कीमत का सोना

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से 3.7 किलोग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 1.28 करोड़ 61 हजार 600 रुपये है।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 09:15 AM (IST)
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दुबई से तस्करी कर लाया 1.28 करोड़ कीमत का सोना
लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया दुबई से तस्करी कर लाया 1.28 करोड़ कीमत का सोना

लखनऊ, जेएनएन।  दुबई से तस्करी कर सोना लाने का एक और मामला कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ा है। इस बार दो रॉड में छिपाकर सोना लाया जा रहा था। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से 3.7 किलोग्राम सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत 1.28 करोड़ 61 हजार 600 रुपये है। 

दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आइएक्स 0194 से देवरिया के गौरी बाजार निवासी अमरनाथ यादव और गाजीपुर के बहरियाबाद निवासी अजय कुमार आए थे। दोनों यात्रियों के पास से चार सोने की रॉड तलाशी के दौरान बरामद हुई। कस्टम की एयरपोर्ट पर तैनात उप आयुक्त निहारिका लाखा और सहायक आयुक्त अजीत कुमार किस्पोटा ने दोनों यात्रियों से पूछताछ की।

उप आयुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दोनों यात्रियों ने अपने ट्रॉली बैग के हैंडल को खोलकर उसमें सोने की रॉड डाल दी थी। जांच के दौरान शक होने पर रॉड को खोला गया, जिसमें सोने की रॉड निकली। निहारिका लाखा ने इस कामयाबी के लिए एयरपोर्ट पर तैनात वायु सीमा शुल्क अधीक्षक सीबी सिंह सहित टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी